भोपाल। जेल को संक्रमण से बचाने के लिए जेल मुख्यालय ने अधिसूचना जारी कर बंदियों की पैरोल अवधि 2 माह और बढ़ा दी है। बता दें राज्य शासन ने पैरोल अवधि दूसरी बार बढ़ाई है। प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जेल मुख्यालय का निरीक्षण करने के बाद बंदियों की आपात पैरोल की अवधि 60 दिन और बढ़ाने की घोषणा की थी। वहीं जेलों में बंद बंदियों को अपनों से मिलने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। जेल मुख्यालय ने नया आदेश जारी करते हुए बंदियों से परिजनों की मुलाकात पर 31 अगस्त तक रोक लगा दी है। इससे पहले इसे तीन बीन बार आगे किया जा चुका है। पहले यह प्रतिबंध 30 जून और फिर 31 जुलाई तक था। आदेश में कहा गया है कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है।
मध्यप्रदेश की जेलों का हाल जानने के लिए गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा 9 दिन पहले केंद्रीय जेल भोपाल गए थे। उन्होंने जेल का निरीक्षण कर कैदियों को बनने वाला खाना भी खाया था। इसके बाद उन्होंने कैदियों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए काढ़ा दिए जाने के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं, उन्हें खाने के साथ सलाद भी देने को कहा गया। नरोत्तम ने कहा था कि कोरोना संक्रमणकाल को देखते हुए पैरोल अवधि को 60 दिन और बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया हैं। इसके लिए विभाग उच्च प्राधिकार समिति को प्रस्ताव भेजेगा।
पहले 30 जून तक बंदियों से मुलाकात पर रोक
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 23 मार्च से लॉकडाउन शुरू किया गया था। इसके तहत जेल में बंदियों से मुलाकात पर भी 31 मई तक रोक लगा दी गई थी। वहीं, प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए मुलाकात पर रोक की अवधि एक माह और बढ़ाकर यह 30 जून तक कर दी थी। इसके बाद शासन के आदेश पर अब इसे 31 जुलाई तक कर दिया गया। अब इसे फिर बढ़ा दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved