img-fluid

पति को खुश करने जन्‍मदिन पर दूसरी महिला को बुलाया, पत्‍नी को पता चला ऐसा राज, दे दिया तलाक

February 11, 2022

वॉशिंगटन। अपने पति (Husband) को खुश करने के लिए महिला ने उसके बर्थडे पर खास तैयारी की, लेकिन इस तैयारी (Special preparation on birthday to please husband) के बीच कुछ ऐसा हुआ ही महिला ने पति से तलाक (Divorce) ले लिया. दरअसल, अमेरिका (America) के पोर्टलैंड (portland) में रहने वाली महिला ने पति के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए एक और महिला को बुलाया था, ताकि पति एक साथ दोनों से संबंध बनाने का आनंद ले सके. मगर इस दौरान उसे अपने अंदर छिपी भावना का पता चला और शादी टूट गई.



पोर्टलैंड के ओरेगॉन में रहने वालीं 36 वर्षीय थेरेसा रोज (Theresa Rose) अपनी शादी (Marriage) से खुश नहीं थीं, हालांकि उन्हें इसका कारण नहीं पता था. 2020 में जब उन्होंने अपने पति को खुश करने के लिए दूसरी महिला को बुलाया, ताकि तीनों मिलकर (Threesome) सेक्स का आनंद ले सकें. तब उन्हें उस कारण का भी पता चल गया, जिसकी वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल नहीं हो पा रही थी. रोज को अहसास हुआ कि वो समलैंगिक (Lesbian) हैं. इसके बाद उन्होंने अपने पति से तलाक लेकर एक दूसरी महिला के साथ नई जिंदगी शुरू की.
दो बच्चों की मां रोज ने कहा, ‘उस रात मुझे पता चला कि पति के साथ मेरा रिश्ता कितना दिखावटी था. मुझे समझ आ गया कि जिस अहसास की मुझे तलाश थी, वो किसी पुरुष के साथ नहीं मिल सकता. इसलिए मैंने तलाक लिया और तीन हफ्ते बाद Jacqui Mettle के साथ डेटिंग शुरू कर दी. अब मैं ज्यादा खुश रहती हूं. उस महिला ने मुझे अहसास दिलाया कि मेरी लाइफ में किस बात की कमी थी’.
रोज का जन्म एक कैथोलिक परिवार में हुआ था और बचपन से उन्हें यह बताया जाता था कि समलैंगिक लोग नरक में जाते हैं. उन्होंने कहा कि सख्त परवरिश के चलते उन्हें महिलाओं के प्रति अपनी भावनाओं को छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ा. शादी के बाद रोज ने अपनी पति को भी इस बारे में बताया था, लेकिन उसने कुछ भी समझने से इनकार कर दिया. रोज के तलाक के फैसले से उनके परिवार वाले काफी नाराज हैं, मगर उन्हें अब किसी की कोई फिक्र नहीं.

Share:

हिजाब की आच पहुंची उज्‍जैन तक, कोठी पैलेस पर लगाया भड़काऊ पोस्टर, केस दर्ज

Fri Feb 11 , 2022
उज्जैन। बीती रात शहर के कोठी पैलेस (Kothi Palace) पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हिजाब (Hijab) के समर्थन में भड़काऊ पोस्टर चिपका दिया गया। गुरुवार सुबह मार्निंग वॉक करने गए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने जांच शुरू करते हुए प्रकरण दर्ज (FIR) कर लिया है। पुलिस कोठी परिसर में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved