• img-fluid

    बेटे की गांजे की लत को दूर करने के लिए मां ने किया ऐसा इलाज कि सब कर रहे तारीफ

  • April 04, 2022

    नई दिल्ली: हर मां चाहती है कि उसके बच्चे जीवन में कुछ बड़ा करें, हमारे देश में तो मां अपने बच्चों के भविष्य के लिए व्रत, पूजा के साथ मन्नतें तक मांगती हैं. बच्चे को हल्का सा दर्द हो तो मां तड़प उठती है. लेकिन जब किसी मां का बच्चा कम उम्र में नशे की लत का शिकार हो जाए तो वह बच्चे को बचाने के लिए किस हद तक जा सकती है इसकी कल्पना भी शायद आपने नहीं की होगी. सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मां अपने बेटे की आंखों में लाल मिर्च पाउडर (chilli powder) डालती नजर आ रही है.

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


    दरअसल इस वीडियो में हम देख सकत हैं कि एक लड़का खंभे से बंधा हुआ है और एक महिला उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर वादा मांग रही है. बता दें कि ये महिला कोई और नहीं उस लड़के की मां है. यह वीडियो तब का है जब एक मां को पता चला कि उसका 15 साल का बेटा गांजे का आदी हो रहा है. ऐसे में वह एक अनोखा इलाज लेकर आई. उसने बेटे को खंभे से बांधा और उसकी आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल दिया. इसके बाद उसे तब तक नहीं खोला जब तक कि लड़के ने नशा छोड़ने का वादा नहीं कर दिया. हम देख सकते हैं कि बेटा दर्द से तड़प रहा है लेकिन मां ने वादा करने तक उस पर जरा भी रहम नहीं दिखाया.

    आपको बता दें कि यह घटना तेलंगाना की है. सोशल मीडिया (social media) पर इस मां की खूब चर्चा हो रही है. लोग इसे गांजे की लत छुड़ाने का अचूक उपाय बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस तरह से बच्चे की आंखों पर पड़ने वाले बुरे असर की बात भी कर रहे हैं. साल 1985 में दिमाग पर गांजे के गंभीर असर को देखते हुए NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट लाकर इसे बैन कर दिया था. इसे अंग्रेजी में कैनेबिस (Cannabis) कहा जाता है. इसके सेवन के बाद कई तरह की दिमागी गतिविधियां होने लगती हैं, कई बार ये इंसान के दिमाग को हमेशा के लिए भी नुकसान पहुंचा सकता है.

    Share:

    IIT कानपुर ने कर दिखाया कमाल, अब टूटी हुई हड्डी को जोड़ देगा यह इंजेक्शन

    Mon Apr 4 , 2022
    नई दिल्ली: मेडिकल साइंस (medical science) के क्षेत्र में आए दिन नई खोज होती रहती हैं. इसे लेकर दुनियाभर में नई-नई रिसर्च होती रहती हैं. इस कड़ी में IIT कानपुर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बताया जा रहा है कि IIT कानपुर की लैब में ऐसी तकनीक तैयार की गई है, जिससे हड्डियों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved