img-fluid

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता हारने के लिए किया इंग्लिश नहीं आने का नाटक, गलत ड्रेस पहन शो में ली एंट्री

April 30, 2022

नई दिल्ली। ‘वंडर वुमन’ स्टारर गैल गैडोट आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। गैल गैडोट मार्वल फ्रैंचाइजी की राइवल्स डीसी फ्रैंचाइजी के सबसे अधिक पहचाने जाने वाले नामों में से एक हैं। उन्होंने साल 2016 में वंडर वुमन की भूमिका निभानी शुरू की थी और तब से कईं डीसी फिल्मों में लीड अभिनेत्री के रूप में अभिनय कर चुकी हैं। गैडोट मूल रूप से इजराइल की रहने वाली हैं और वह पहली ऐसी सुपरहीरो हैं, जो अमेरिकी नहीं हैं। उन्होंने डीसी फ्रैंचाइजी के साथ ही ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ जैसी हिट फ्रैंचाइजी में भी काम किया है।

‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ के बाद उन्हें ‘नाइट एंड डे’ और रोमांटिक कॉमेडी ‘डेट नाइट’ में छोटी-सी भूमिका निभाते हुए देखा गया था। गैल गैडोट को साल 2016 में आई फिल्म ‘बैटमैन vs सुपरमैन’ में पहली बार वंडर वुमन के रूप में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘बैटमैन vs सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस’ और 2017 में आई फिल्म ‘वंडर वुमन’ और ‘जस्टिस लीग’ के साथ स्क्रीन पर राज करना जारी रखा। दुनिया की सबसे मशहूर और चहेती सुपरहीरो में से एक गैल गैडोट के इस खास दिन पर हम आपके लिए उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे किस्से लेकर आए हैं, जो आप शायद ही जानते होंगे।

मिस इजराइल रह चुकी हैं गैडोट
गैल गैडोट ने 18 साल की उम्र में मिस इजराइल प्रतियोगिता जीती थी। उन्होंने एक मैगजीन से इसके बारे में बात करते हुए कहा था कि, “मैं अंदर गई और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जीतूंगी और फिर मैं जीत गई। मैं उस समय बहुत डर गई थी। मुझे लगा कि, क्या ? मिस इजराइल? मिस इजराइल होने की सारी जिम्मेदारी अब मैं उठाऊंगी?'”

मिस यूनिवर्स नहीं बनना चाहती थीं गैडोट
मिस इजराइल ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद, गैल गैडोट ने साल 2004 में मिस यूनिवर्स में भाग लिया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह यह प्रतियोगिता जीतना नहीं चाहती थीं। इसलिए उसने जानबूझकर गलत ड्रेस पहनी, शो में देरी से पहुंची, यहां तक की नाटक किया कि वह इंग्लिश बोलना नहीं जानती।


इजरायली की सेना में थीं गैडोट
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अभिनेत्री गैल गैडोट इजराइली सेना की सदस्य रह चुकी हैं। उन्होंने दो साल तक सेना में काम किया। उनका मानना है कि सेना ने उन्हें हॉलीवुड के लिए अच्छी ट्रेनिंग दी थी और फिल्मों में उनका एक्शन इस बात का ही सबूत है।

बॉन्ड की फिल्मों में आने से चूंकी
गैल गैडोट के कॉलेज के दिनों में एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें ‘क्वांटम ऑफ सोलेस’ में बॉन्ड गर्ल केमिली मोंटेस की भूमिका के लिए ऑडिशन देने का मौका दिया था। लेकिन गडोट ने मना कर दिया और बॉन्ड गर्ल में से एक होने का मौका खो दिया।

ऐसे मिली फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’
बॉन्ड गर्ल की भूमिका हाथ से निकलने के महीनों बाद, उसी कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें फिर ऑडिशन देने के लिए कहा। लेकिन इस बार ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ के चौथे पार्ट के लिए और वह सिलेक्ट हो गईं। इस फिल्म में उन्होंने जिसेल की भूमिका निभाई थी।

ऐसे हुई अपने पति से मुलाकात
गैल गैडोट की शादी साल 2008 में रियल एस्टेट डेवलपर यरोन वर्सानो से हुई थी। यह दोनों अब तीन बच्चों के माता-पिता हैं। लेकिन हम में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि गैल को अपने जीवन का प्यार कैसे मिला। अभिनेत्री इस बारे में बात करते हुए कहती हैं कि वह वर्सानो से इजरायल के एक रेगिस्तान में एक “बहुत अजीब पार्टी” में मिली थीं।

Share:

Video: युवक का जुगाड़ देख आनंद महिंद्रा ने की जमकर तारीफ, मिलने की जताई इच्छा

Sat Apr 30 , 2022
नई दिल्ली। मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra) अक्सर दिलचस्प सोशल मीडिया(social media) पोस्ट शेयर करते हैं, इस बार उन्होंने एक वीडियो शेयर करके दूध वाले से मिलने की इच्छा जताई। दरअसल इस वीडियो में यह व्यक्ति रोड एक तिपाहिया वाहन चलाते हुए नजर आया, ये व्हीकल थोड़ा फॉर्मूला वन(Formula one) कार और बैटमोबाइल(Baitmobile) जैसा नजर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved