भोपाल। टीटी नगर (TT Nagar) क्षेत्र में वर्चस्व को बढ़ाने के इरादे से पिता पुत्र ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक पुराने बदमाश को बीती रात पलाश होटल (Palash Hotel) के पास चाकू से गोद डाला। फरियादी के सिर, हाथ पांव और पीठ में कुल पांच वार किए गए हैं। हमलावर अधमरी हालत में उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस (Police) ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल को राहगीरों ने पुलिस (Police) की मदद से अस्पताल (Hospital) पहुंचाया था। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एसआई सुरेश पांडे (SI Suresh Pandey) के अनुसार बाणगंगा (Banganga) निवासी फेसल पिता मोहम्मद अशफाक (Fasel father Mohammad Ashfaq) (21) श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना क्षेत्र का निगरानी गुंडा है। वह महनत मजदूरी करता है। फेसल करीब 10-12 दिन पहले ही जेल (Jail) से छूटा है। वहीं आरोपी राजेश हटे (Rajesh Hatey) उसका बेटा प्रिंस हटे (Prince Hatey) और भाई गोपाल हटे (Gopal Hatey) व साथी शुभम (Shubham) और हितेश भीम नगर (Hitesh Bheemnagar) के निवासी हैं। राजेश (Rajesh) ऑटे चलाने के साथ ही टीटी नगर (TT Nagar) इलाके में बदमाशी करता है। उसका बेटा भी निगरानी बदमाश है। दोनों के खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं। प्रिंस (Prince) और फेसल (Faisal) के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है। पूर्व में फेसल (Faisal) ने प्रिंस (Prince) पर प्राणघातक हमला किया था। इस मामले में वह जेल काट चुका है। इसी का बदला लेने की नियत से बीती रात आरोपियों ने फेलस (Faisal) को घेरकर चाकू से गोद डाला। हालांकि फेसल और प्रिंस के बीच पुराने मामले में राजीनामा हो चुका था। दो दिन पहले तक दोनों साथ ही रह रहे थे। सूत्रों का दावा है कि टीटी नगर क्षेत्र में वर्चस्प को बढ़ाने की नियत से वारदात को अंजाम दिया गया है। फेसल का अस्पताल में उपचार जारी है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
वृद्ध की छत से गिरकर मौत
भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सुंदर नगर में प्लास्टर के लिए चैली (बांसनुमा खड़े रहने के लिए सपोर्ट) के टूटने से उस पर खड़ा बुजुर्ग मजदूर नीचे िगर गया। करीब पंद्रह फ ीट की ऊंचाई से गिरने के कारण मजदूर को गंभीर चोट आई थी। उसे पास ही स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने हमीिदया अस्पताल ले जाने की सलाह दी। हमीिदया पहुंचने पर पता चला कि मजदूर की मौत हो गई है। हादसा रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के आसपास का है। पुिलस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसआई डीएस सिंह ने बताया कि खिलान सिंह अिहरवार (65) झुग्गी नंबर 611 दशमेश नगर में रहते थे। पेशे से मजदूर खिलान सिंह का काम सुंदर नगर अशोका गार्डन में चल रहा था। रविवार दोपहर करीब तीन बजे वह ग्राउंड फ्लोर के ऊपर वाली दीवार में चैली बांध रहे थे। जिसे बांधने के बाद वह उस पर खड़े हुए। चैली पर वजन पड़ते ही वह टूटकर गिर गई। एसआई डीएस सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved