img-fluid

वोटरों को प्रभावित करने के लिए मुर्गा पार्टी, बड़ी मात्रा में रेडी टू फ्राई मुर्गा बोरी में भरे मिले

June 30, 2022

शिवपुरी। शिवपुरी जिले (Shivpuri District) में पंचायत चुनावों (panchayat elections) को लेकर दूसरे चरण की का मतदान एक जुलाई को होना है लेकिन वोटरों को प्रभावित करने के लिए नेता तमाम तरह के प्रयासों में लगे हुए हैं इसी क्रम में शिवपुरी जिले के मोहरा गांव में एक मोटरसाइकिल पर कट्टे भरकर फ्राई रेडी टू फ्राई मुर्गे (Fry ready to fry chicken) मिले हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने इस मोटरसाइकिल पर भरे कट्टे को जप्त किया है। वहीं दूसरी ओर जो व्यक्ति इन्हें बांटने के लिए आया था बाइक छोड़कर फरार हो गया।

इस समय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार के आखिरी दिन जी तोड़ मेहनत की जा रही है। इसके साथ वोटरों को लुभाने के लिए किए गए प्रयास का एक वीडियो कोलारस जनपद के मोहरा गांव से सामने आया है। जहां मोहरा गांव में एक अज्ञात मोटरसाइकिल पर मुर्गा पार्टी करने के लिए बड़ी तादात में रेडी टू फ्राई मुर्गा बोरी में भरे मिले हैं।



अज्ञात बाइक पर बंधा मिला मुर्गों से भरा बोरा –

मोहरा गांव में कुछ ग्रामीणों ने एक लावारिस हालत में मोटरसाइकिल को चिन्हित किया उक्त मोटरसाइकिल पर एक बोरी बंधी हुई थी। ग्रामीणों ने काफी देर इंतजार के बाद जब मोटरसाइकिल पर बंधे बोरी में देखा तो उसमें रेडी टू फ्राई मुर्गा थैलियों में बंधे हुए रखे हुए थे संभवत ये मुर्गा किसी प्रत्याशी के द्वारा बांटने के लिए मोहरा गांव पहुंचाए गए थे परन्तु अज्ञात कारणों के चलते मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल सहित मोटरसाइकिल पर बंधे हुए मुर्गों की बोरी को छोड़कर लापता हो गया ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल कोलारस थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित थैलियों में बंधे हुए मुर्गे के बोरी को जप्त कर जांच शुरू कर दी है।

मुर्गो से भरी बाइक जब्त, पुलिस जांच में जुटी –

कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई को होना है। कोलारस जनपद में दूसरे चरण में मतदान होना है। पुलिस द्वारा कोलारस जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया यह फ्लैग मार्च जब ग्राम मोहरा से भी होकर गुजरा था संभवत उक्त मोटरसाइकिल को छोड़कर अज्ञात युवक लापता हो गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल क्रमांक रूश्च33 रूरु 2343 को जप्त कर लिया है। वाहन किसका था और वाहन पर मुर्गे किस प्रत्याशी के लिए बांटे जा रहे थे पुलिस जांच में जुटी हुई।

Share:

विशेष: चिकित्सक सम्मान के सबसे बड़े हकदार

Fri Jul 1 , 2022
– योगेश कुमार गोयल कोरोना महामारी के दौरान दुनियाभर में चिकित्सक अपनी जान की परवाह किए बिना करोड़ों लोगों के जीवन की रक्षा करते नजर आए। ऐसे चिकित्सक वाकई सम्मान के सबसे बड़े हकदार हैं। आंकड़े देखें तो महामारी के दौर में देश में ड्यूटी के दौरान सैकड़ों चिकित्सकों की मौत हुई। फिर भी चिकित्सक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved