ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर ( Madhya Pradesh,Gwalior) में ट्रांसपोर्ट कारोबारी की बेटी के साथ 80 लाख रुपए के गहने की लूट के मामले नया खुलासा हुआ है. दरअसल युवती के साथ लूट हुई ही नहीं थी. लड़की का एक दोस्त जिसे ऑनलाइन ट्रेडिंग में लाखों रुपयों का नुकसान हो गया था.
इस नुकसान की भरपाई करने के लिए उसने बिजनेसमैन की बेटी को अपने जाल में फंसाकर घर में रखे 80 लाख रुपए कीमत के गहने ले लिए. दो महीने बाद जब कारोबारी को गहने गायब होने का पता लगा, तब उसने पूछा तो उसकी बेटी ने डर के कारण ये झूठी लूट की कहानी बना दी.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर छात्रा से हड़पे गए करीब 70 लाख रुपए के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं.
दरअसल ग्वालियर के सत्यम अपार्टमेंट में रहने वाले ट्रांसपोर्ट बिजनेसमैन राजेश गर्ग 23 अक्टूबर को अपनी बेटी राशि को लेकर थाटीपुर थाना पहुंचे. राजेश गर्ग ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उनकी बेटी राशि के साथ उसके दोस्त अवनीश उर्फ राहुल दुबे ने पिस्टल के दम पर 80 लाख के गहने लूट लिए हैं.
पिता को झूठी कहानी सुनाई थी राशि ने
पिता ने पुलिस को बताया था कि 10 अगस्त को वो अपने ग्वालियर वाले घर में अकेली थी. अवनीश एक लड़की के साथ राशि के घर मिलने पहुंचा. थोड़ी देर बाद अवनीश ने पिस्टल निकालकर राशि को गोली मारने की धमकी देकर अलमारी की चाबी ले ली.
अवनीश ने अलमारी में से 80 लाख रुपए के जेवर निकाले और अपने बैग में रख लिए और फिर राशि को गोली मारने की धमकी देकर भाग गया. कुछ दिन बाद राशि भी पढ़ाई के लिए नोएडा रवाना हो गई. करीब ढाई महीने बाद पिता राजेश ने अलमारी खोली तो उसमे रखे जेवरात गायब मिले. जिसके बाद जब बेटी राशि से पूछा तो उसने अपने लूट की बात बताई.
अवनीश ने उगली पुलिस के सामने सच्चाई
बीते 23 अक्टूबर को पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजेश गर्ग की शिकायत पर अवनीश के खिलाफ लूट का मामला दर्ज तो कर लिया था, लेकिन पुलिस को ये कहानी सन्दिग्ध लग रही थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. बीते सोमवार सुबह आरोपी अवनीश को ग्वालियर पुलिस ने नोएडा से दबोच लिया. अवनीश ने बताया कि राशि से उसकी गहरी दोस्ती थी.
वह ऑनलाइन ट्रेडिंग खेलता था, जिसमें उसे भारी घाटा होने के चलते वो कर्ज़दार हो गया था. अपना कर्ज चुकाने के लिए उसने अपनी दोस्त राशि से गहने लिए थे. इनको उसने गिरवी रखकर उसने अपना कर्ज चुकाया है. पुलिस ने अवनीश उर्फ राहुल की निशानदेही पर 1 किलो 227 ग्राम सोने के गहने, 76 ग्राम हीरे के गहने बरामद कर लिए हैं. इनकी कीमत करीब 70 लाख रुपए है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved