img-fluid

पार्षदों ने अपनी वाहवाही के लिए अपने कार्यालयों पर ही लगवा लिए आयुष्मान योजना के शिविर

November 17, 2024

  • 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को जोडऩे के लिए प्रशासन ने की है व्यवस्था

इंदौर। कल से शहर में सभी झोनल कार्यालय क्षेत्र में आयुष्मान योजना में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को जोडऩे या जो पहले से हितग्राही हैं उन्हें अपडेट करने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। योजना की वाहवाही लूटने लिए इंदौर शहर में अधिकांश पार्षदों ने अपने-अपने कार्यालय पर ही शिविर लगवा लिए हंै। यानि अगर योजना का लाभ चाहिए तो पार्षद के पास जाना ही पड़ेगा। कलेक्टर आशीषसिंह ने नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को निर्देश दिए थे कि वे लोगों को आयुष्मान निरामय का फायदा दिलाने के लिए शिविरों का आयोजन करें, ताकि 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिल सके और उनके कार्ड बनाए जा सके।


कल से इन शिविरों का आयोजन झोनल स्तर पर किया जा रहा है। झोनल प्रभारी बनाकर ये शिविर वार्डवार लगाए जाएंगे। एकसाथ सभी वार्डों में ये शिविर लगाए जाएंगे जहां सामुदायिक संगठक के साथ-साथ झोन प्रभारी और वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। ये शिविर ऐसे स्थानों पर लगाए जाने हैं जहां बुजुर्गों को जाने में परेशानी नहीं आए, लेकिन भाजपा के पार्षदों ने ये शिविर अपने-अपने कार्यालय पर ही लगवा लिए, ताकि इसका श्रेय लिया जा सके। वहीं कुछ कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड में शिविर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं। जिन भाजपा पार्षदों के पास जगह नहीं है, उनके वार्ड में शिविर दूसरे स्थानों पर लगाए गए हैं। इनमें वार्ड 39 का शिविर हारून कालोनी, वार्ड 40 का पानी की टंकी, वार्ड 60 का सामुदायिक भवन नार्थ तोड़ा, वार्ड 48 का चिटनीस का पूर्वा कमेटी हॉल, वार्ड 66 का जेकमाबाद पंचायत भवन, 66 का मां हरसिद्धि मंदिर के बाहर, 59 का राजा गोविंद का बगीचा, 61 का राजा गोविंद का बगीचा ब्रिज के नीचे, वार्ड 65 का आनंद हास्पिटल पुल के सामने लगाया जाएगा।

Share:

मणिपुर में हिंसा के बीच हालात स्थिर, राज्‍य सरकार का केंद्र को पत्र; रखी बड़ी डिमांड

Sun Nov 17 , 2024
डेस्क: मणिपुर (Manipur) में बिगड़ते हालातों के बीच सेना (Army) और सुरक्षबलों (Security Forces) का दावा है कि घाटी में हालात फिलहाल स्थिर हैं. अगले दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा (Internet Service) को बंद कर दिया गया है. हिंसा ग्रस्‍त जिलों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. इसी बीच मणिपुर सरकार की तरफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved