img-fluid

अपने महंगे शौक पुरे करने के लिए चुराते सिर्फ बुलेट… दो आरोपी 5 बुलेट 1 पल्सर 1 यामाहा के साथ गिरफ्तार

January 09, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) की हीरानगर पुलिस (Hiranagar Police) ने महंगे दोपहिया वाहन (Expensive Two Wheelers) चुराने वाले 2 शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों से 7 मोटर साइकिल जिसमें 5 बुलेट (Bullets) 1 यामाहा (Yamaha) और एक पल्सर (Pulsar) पुलिस ने जब्त की है, पकड़ी गए वाहनों की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है।

दरअसल, हीरा नगर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसायकल के चालक को रोककर वाहन के दस्तावेज पूछने पर दस्तावेज होने से इंकार किया। नाम पता पूछने पर अपना नाम विशाल कौशल और अनुराग वरफा निवासी अमझेरा जिला धार का रहना बताया। आरोपियों द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि, मोटर सायकल उनके द्वारा हीरानगर थाने के विभिन्न जगहों से चुराई गई है।


वही एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि 350 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान कर पकड़ा गया है। वही आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए अमझेरा धार जिला से इंदौर आकर सिर्फ बुलेट को ही टारगेट कर चोरी की जाती थी। आरोपी धार से आकर दिन में इंदौर शहर में वाहनों की रेकी करते थे और रात में आकर वाहन चुराकर ले जाते थे। और अपना शौक पूरा कर लेते थे बहरहाल पुलिस द्वारा आने वाले दिनों में आरोपियों से और भी वाहन मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Share:

लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग ने मचाई तबाही, कई बड़ी हस्तियों के घर जलकर हुए राख

Thu Jan 9 , 2025
लॉस एंजिलिस। अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं। कैलिफोर्निया के दमकल कर्मी तेज हवाओं के कारण इलाके में दूर-दूर तक फैल रही आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। आग की चपेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved