उज्जैन। देवास रोड स्थित उद्योगपुरी में बीती रात एक केमिकल फेक्टरी में भीषण आग लग गई थी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम लारी और अन्य संसाधन लेकर आग बुझाने पहुँची थी लेकिन अग्निशमन यंत्र काम नहीं कर रहे थे और पानी की लॉरी के पंप से प्रेशर से नहीं चल रहे थे। कल देर शाम देवास रोड की उद्योगपुरी में स्थित ओंकार केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया था। नागझिरी थाना पुलिस के अनुसार यहां दवाओं के लिए कच्चा माल बनाया जाता है और काफी मात्रा में केमिकल का उपयोग होता है।
शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई थी और केमिकल के कारण आग तेजी से फैल गई थी। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की दमकल भी मौके पर पहुँच गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फायर बिग्रेड टीम की कई वाटर लॉरियों के पंप प्रेशर से नहीं चल रहे थे और अग्रिशमन यंत्र भी खाली होने के कारण काम नहीं कर रहे थे। इस कारण इंदौर एवं नागदा से दमकल की गाडिय़ां बुलाना पड़ी। आग बुझाने के लिए 400 लीटर फोम का इस्तेमाल किया गया। रात 12 बजे तक जैसे-तैस आग पर काबू पाया गया। इसके बाद भी फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ां बची हुई आग को बुझाती रही और आज सुबह वापस लौटी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved