• img-fluid

    बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं कैरी मिनाटी, अमिताभ और अजय देवगन संग इस फिल्म में करेंगे काम

  • December 18, 2020

    मुंबई। इंटरनेट की दुनिया के बेहद लोकप्रिय चेहरे कैरी मिनाटी अब बॉलीवुडमें एंट्री की तैयारी में हैं। वह जल्दी ही अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर मूवी MayDay में स्पेशल रोल में दिखाई देंगे। यूट्यूबर कैरी मिनाटी का असली नाम अजय नागर है। कैरी मिनाटी नाम उन्होंने सिर्फ सोशल मीडिया के लिए रखा है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कैरी मिनाटी ने कहा, ‘मेरे बिजनेस हेड दीपक चार को कुमार मंगत पाठक की ओर से कॉल आया है, जो अभिनेता अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी से जुड़े हैं। इसका अर्थ है कि मैं जल्दी ही उनके साथ नजर आने वाला हूं।’

    इंटरनेट की दुनिया में अपने वीडियोज के चलते काफी चर्चित अजय नागर कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में आने का उन्होंने कभी सपना नहीं देखा था। अजय नागर ने कहा कि मेरा मुख्य मकसद लोगों का मनोरंजन करना रहा है। फिलहाल मैं उस दिशा में जाने के बारे में विचार नहीं कर रहा हूं। हां, यह बात सही है कि मैं हर चीन का अनुभव लेना चाहता हूं। मैंने इस फिल्म का हिस्सा बनना इसलिए स्वीकार किया है क्योंकि इसमें मुझे एक तरह से अपना ही कैरेक्टर प्ले करना है और यह मेरे लिए बेहद आसान काम होगा। मैं हर दिख खाते, सोते और जीते हुए अपने कैरेक्टर को प्ले करता हूं। हालांकि मुझे यह लगता है कि अमिताभ बच्चन और अजय देवगन जैसे स्टार के साथ काम करके मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

    अजय नागर ने कहा कि ये वो सिलेब्रिटीज हैं, जिन्हें मैं देखकर बड़ा हुआ हूं और मैं जिनका फैन रहा हूं। उन्होंने कहा कि MayDay फिल्म में मेरा पूरी तरह से डेब्यू नहीं होगा। मैं इस फिल्म में एक छोटे और स्पेशल रोल में आने वाला हूं। नागर ने कहा, ‘मैं फिलहाल जो कर रहा हूं। इस फिल्म में एक तरह से उसका एक्सटेंशन ही होगा। मैं दिन में 10 घंटे का वक्त कंटेंट तैयार करने में लगाता हूं। मैं इसे अपना पैशन मानता हूं। मेरे लिए ऐक्टिंग और म्यूजिक वह माध्यम है, जिसके जरिए मैं अपनी कला को और व्यापक तौर पर दिखा सकता हूं। इसके अलावा अलग ढंग के दर्शकों तक मेरी पहुंच हो सकेगी।’

    Share:

    खरीददार बनकर आई महिलाएं, जेवरात से भरा बॉक्स चोरी कर फरार, मामला दर्ज

    Fri Dec 18 , 2020
    शाहजहांनाबाद इलाके में ज्वैलरी शॉप पर हुई वारदात भोपाल। शाहजहांनाबाद स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंची महिलाएं काउंटर के भीतर रखा पायल का डिब्बा चोरी कर गायब हो गई। डिब्बे में करीब सवा किलोग्राम वजनी चांदी की एक दर्जन पायल रखी हुई थी। कुछ देर बाद दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो बुकाज़् […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved