• img-fluid

    WiFi का मजा लेने सस्ते छोटू डिवाइस में लगाओ कोई भी SIM

  • January 03, 2024

    इंदौर (Indore)। हाई-स्पीड इंटरनेट सभी की जरूरत बन चुका है और कई बार घर पर भी WiFi कनेक्शन की जरूरत महसूस होती है। अगर ऐसा है तो आपको केबल ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने और बड़ी रकम का भुगतान करने के बजाय Amazon पर सस्ते में मिल रहे छोटू डिवाइस का रुख करना चाहिए। यह डिवाइस आपके पूरे घर में WiFi का मजा किसी भी SIM कार्ड के जरिए दे सकता है।

    वैसे तो कई ब्रैंड्स के वायरलेस WiFi डोंगल मार्केट में मिल रहे हैं लेकिन आपके लिए हम ऐसा विकल्प लाए हैं जिसमें किसी भी कंपनी का SIM कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। amazon basics 4G LTE Wireless Dongle को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर दिया जा रहा है। यह डिवाइस सस्ते में WiFi ऐक्सेस करने का अच्छा विकल्प है।



    ऐसे काम करता है Wireless Dongle
    कॉम्पैक्ट साइज वाले डिवाइस में आपके किसी भी कंपनी का SIM लगाना होता है और फिर यह डिवाइस किसी हॉटस्पॉट की तरह काम करते हुए WiFi कनेक्शन देने लगता है। आप 1 से लेकर 10 तक डिवाइसेज को इस WiFi नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं और उनपर इंटरनेट चला सकते हैं। यह 2100mAh क्षमता वाली रीचार्जेबल बैटरी के साथ आता है, यानी इसे पावर से कनेक्ट रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

    इंटरनेट स्पीड की बात करें तो amazon basics 4G LTE Wireless Dongle की मदद से यूजर्स को नेटवर्क स्ट्रेंथ के हिसाब से 150Mbps तक की डाउनलोड स्पीड और 50Mbps तक की अपलोड स्पीड मिल सकती है। इस डिवाइस पर लगी LEDs की मदद से नेटवर्क की स्ट्रेंथ और WiFi स्टेटस देखा जा सकता है। दावा है कि इसकी बैटरी 3 दिनों तक का स्टैंडबाय बैकअप और 6 घंटे तक रनिंग टाइम ऑफर करती है।

    इतनी है Wireless Dongle की कीमत
    amazon basics 4G LTE Wireless Dongle की कीमत भारतीय मार्केट में वैसे तो 4,999 रुपये रखी गई है लेकिन लिमिटेड टाइम डील के चलते यह 2,799 रुपये में मिल रहा है। वैसे तो मार्केट में कई ब्रैंड्स के ऐसे डिवाइस उपलब्ध हैं लेकिन सबसे अच्छे रिव्यू amazon basics 4G LTE Wireless Dongle को ही मिले हैं और यह भरोसेमंद विकल्प है।

    Share:

    नवजात शिशु की ठंड में कैसे करें केयर, जानिए सर्दी से बचाने कितने कपड़े पहनना सही?

    Wed Jan 3 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । बच्चों (children) की इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से बदलते मौसम (changing seasons) का असर सबसे पहले उनकी सेहत (Health) पर पड़ता है। समस्या तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब बात नवजात शिशु (Newborn Baby) की हो रही हो। अक्सर अपने नवजात शिशु को लेकर पेरेंट्स के मन को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved