• img-fluid

    वीवीआईपी संस्कृति खत्म करने के लिए मंत्रालय के दफ्तरों से घंटिया हटाने का फैसला किया – अश्विनी वैष्णव

    February 22, 2023


    नई दिल्ली । वीवीआईपी संस्कृति खत्म करने के लिए (To End VVIP Culture) रेलमंत्री (Railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने मंत्रालय के दफ्तरों से (From Ministry Offices) घंटिया हटाने का (To Remove Bells) फैसला किया (Decided) । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विभागीय दफ्तरों में परिचारकों को बुलाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली घंटी को हटाने के आदेश जारी किए हैं। रेलमंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान स्नैक्स की बजाए काम पर ध्यान देने की नसीहत दी है।


    सूत्रों के मुताबिक, रेलवे मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ऑफिस अटेंडेंट को बुलाने के लिए घंटी का इस्तेमाल बंद कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से बुलाना चाहिए। निर्देशों को पूरी तरह से लागू करने के उद्देश्य से वैष्णव ने अपने कार्यालय में लगी घंटी भी हटा दी है।

    इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विभाग के कर्मचारियों को किसी साइट पर जाने या कार्यक्रम के दौरान पूरा फोकस, काम को उसकी समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए थे, न कि वहां चाय, समौसे या खाने-पीने की व्यवस्था पर। उन्होंने कहा कि वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए ये बेहद जरूरी है कि अधिकारी अपनी जि़म्मेदारी को समझे।

    मंत्री के कार्यालय के अनुसर प्रत्येक कर्मचारी को समान सम्मान देने और वीवीआईपी संस्कृति की मानसिकता को बदलने के लिए यह कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बनने के बाद कई बड़े फैसले ले चुके हैं। ट्रेन को आधुनिक बनाने से लेकर बीमार यात्रियों का भी खास ख्याल रखने का निर्णय लिया है।

    Share:

    नाबालिग से शादी कर उसे गर्भवती करने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति गिरफ्तार

    Wed Feb 22 , 2023
    हासन । कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने हासन जिले के बेगुर गांव में (In Begur Village of Hassan District) नाबालिग से शादी कर (For Marrying A Minor) उसे गर्भवती करने (Getting Her Pregnant) के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति (A 26-Year-old Man) को गिरफ्तार किया (Was Arrested) । पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved