इंदौर। गणेशोत्सव के दौरान खजराना गणेश मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हंै।
मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को खजराना रिंग रोड से होते हुए कालिका मंदिर जाना पड़ेगा, फिर वहां से घूमकर मंदिर में प्रवेश करना होगा। वहीं बाहर निकलने के लिए श्रद्धालुओं को गणेशपुरी होकर रिंग रोड तक आना पड़ेगा। मंदिर प्रशासन द्वारा दोनों एकांगी मार्ग में विद्युत साज-सज्जा के साथ रंग-बिरंगी झालर लगाई जा रही है।
मंदिर सहित पूरे परिसर में लगाई रंग-बिरंगी लाइट और झालर
गणेश उत्सव को लेकर मुख्य गणेश मंदिर, श्रीराम-जानकी मंदिर, शनि मंदिर, सांई मंदिर, भोलेनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर सहित पूरे परिसर में रंग-बिरंगी लाइट व झालर से सजावट की जा रही है। गणेश चतुर्थी के 1 दिन पूर्व भगवान गणेश का स्वर्ण आभूषणों से शृंगार किया जाएगा और पहले दिन सवा लाख मोदक से भगवान गणेश को भोग लगाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved