img-fluid

Jio को टक्‍कर देने इन कंपनियों ने उतारे एक से बढ़कर एक धांसू प्लान

April 28, 2022

मुंबई। टेलिकॉम इंडस्ट्री (telecom industry) में पिछले कई सालों से प्रतिस्‍पर्धा का दौर जारी है, ग्राहकों के लिए लुभाने कंपनियां एक से बढ़कर एक प्‍लान बाजार में ला रही हैं, हांलाकि एक और कंपनियां अपने प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर यूजर्स एक महीने वाले प्रीपेड प्लान्स (prepaid plans) की डिमांड कर रहे हैं!

बता दें कि आज के समय में दुनिया काफी बदल गई है और आज हमें हाई-स्पीड कनेक्टिविटी की जरूरत होती है। चाहें गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग या फिर ऑफिस का काम करना, हाई-स्पीड इंटरनेट हर किसी की जरूरत बन चुकी है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाडर्स अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान पेश करते हैं।
अगर Jio की बात करें तो यह 500Mbps का प्लान भी उपलब्ध कराता है। वहीं, इनके कॉम्पेटीशन में मार्केट में कई और कंपनियां हैं जो कम कीमत में Jio से बेहतर प्लान उपलब्ध कराती है।

Tata Play Fiber का 500Mbps प्लान
Tata Play Fiber का अनलिमिटेड 500Mbps प्लान 2300 रुपये में आता है। यह एक महीने का प्लान है। यूजर्स इस प्लान को लॉन्ग टर्म के लिए भी ले सकते हैं, क्योंकि कंपनी अलग-अलग वैलिडिटी पीरियड के लिए 500Mbps प्लान ऑफर करती है। तीन महीने की अवधि के लिए, यूजर्स को 6,900 रुपये देने होंगे। वहीं, 6 महीने के लिए 12,900 रुपये देने होंगे। इस पर आप 900 रुपये की बचत होती है। अगर आप इसे एक वर्ष के लिए लेते हैं तो आपको 24,600 रुपये देने होंगे जिसमें आपको 3,000 रुपये की बचत होगी। इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 3300GB या 3.3TB फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) डाटा मिलता है जिसके बाद स्पीड 3 एमबीपीएस तक कम हो जाती है।



Spectra का 500Mbps प्लान
Spectra के दो 500Mbps के प्लान हैं। पहला ब्रॉडबैंड प्लान 1,599 रुपये प्रतिमाह की कीमत के साथ आता है। इसमें 500GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान को तीन महीने के लिए लेने पर 4,797 रुपये देने होंगे। वहीं, 6 महीने के लिए प्लान लेने पर इसकी कीमत 9,594 रुपये और एक साल के लिए कीमत 19,188 रुपये है। दूसरा प्लान 1,999 रुपये प्रतिमाह की कीमत पर आता है। इस प्लान में हर महीने 750GB डाटा मिलता है। तीन महीने के लिए 5,997 रुपये, छह महीने के लिए 11,994 रुपये और 12 महीने के लिए 23,988 रुपये चुकाने होंगे।

JioFiber का 500Mbps प्लान
इस प्लान की कीमत 2,499 रुपये प्रतिमाह है। इसमें Jio कई OTT सब्सक्रिप्शन देता है जिसमें Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar समेत तेरह ऐप्स शामिल हैं। इस प्लान के साथ आने वाले Amazon Prime Video की वैलिडिटी एक साल की है। इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है।

Share:

LIC IPO: खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा सुरक्षित, एक साल में 60 फीसदी बढ़े डीमैट अकाउंट

Thu Apr 28 , 2022
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े आईपीओ एलआईसी के इश्यू की आखिरकार आधिकारिक घोषणा हो गई। 20,557 करोड़ रुपये के इश्यू में खुदरा निवेशकों को 35 फीसदी हिस्सा मिलेगा। यानी 7,350 करोड़ रुपये के शेयर उनके लिए होंगे। इसी तरह से क्यूआईबी के लिए 50 फीसदी और गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 15 फीसदी हिस्सा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved