img-fluid

इंदौर में सीधे हवा से मेडिकल ऑक्सीजन बनाने वाली मशीनें खरीदेंगे

April 13, 2021

 


हर मिनट 5 लीटर ऑक्सीजन मिलेगी कन्सनट्रेटर से… धार में कोरोना मरीजों पर इस्तेमाल शुरू हुआ
इंदौर। अभी सबसे बड़ी दिक्कत ऑक्सीजन सप्लाय (Oxygen Supplies) की आ रही है, जिसके कारण अस्पताल संचालकों (Hospital Operators) से लेकर अधिकारियों को सुबह से आधी रात के बाद तक जूझना पड़ रहा है। सप्लाय बढ़ाने के साथ ही अब ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर मशीनें (Oxygen Concentrator Machines) भी शासन-प्रशासन खरीदेगा, जिससे मेडिकल ऑक्सीजन (Oxygen) सीधे हवा से तैयार होती है और एक कन्सनट्रेटर से हर मिनट 5 लीटर मेडिकल ऑक्सीजन बनती है, जो दो मरीजों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। अभी धार प्रशासन को 10 ऐसी मशीन मिली है जो चिकित्सालयों में स्थापित भी करवा दी। इंदौर में भी अब इसी तरह की मशीनें ली जाएगी। कई लोग बाजार से इसे खरीद भी रहे हैं।


संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma)  ने ऑक्सीजन (Oxygen) की उपलब्धता, सैम्पलिंग और अन्य आवश्यकताओं को लेकर समीक्षा बैठक में भी निर्देश दिए कि जहां ऑक्सीजन (Oxygen) की बर्बादी रोकी जाए, वहीं ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर का भी इस्तेमाल शुरू हो। जिन मरीजों की ऑक्सीजन डिमांड 10 लीटर से कम है, उन्हें कन्सनट्रेटर से ऑक्सीजन दी जा सकती है। संभागायुक्त ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने-अपने जिलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का अनावरण कर वहां अनावश्यक रूप से रखे ऑक्सीजन कन्सनट्रेटरों का इस्तेमाल शुरू करवाए। दूसरी तरफ शासन भी इसकी दो हजार मशीनें खरीदने जा रहा है। वहीं धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सीएसआर से 10 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर हासिल किए गए, जिन्हें तुरंत धार, कुक्षी, बदनावर के अस्पतालों में लगवा दिया। श्री सिंह के मुताबिक एक कन्सनट्रेटर से हर मिनट 5 लीटर ऑक्सीजन (Oxygen) बनती है, जो 2 मरीजों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। पीथमपुर (Pithampur) की सुपरनोवा सर्जिकल कम्पनी (Supernova Surgical Company) ने ये 10 कन्सनट्रेटर ऑक्सीमेड मशीनें उपलब्ध कराई है। इनमें से 5 मशीनें जिला चिकित्सालय, एक धरावरा कोविड केयर सेंटर और दो-दो मशीनें कुक्षी-बदनावर को सौंपी गई है। इससे सिलेंडर को बार-बार रिपेयर करने, लाने-ले जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती। इसमें दो फिल्टर लगे होते हैं। यह वातावरण की तरह ही ऑक्सीजन (Oxygen) बनाकर देती है तथा कार्बन-डाई-ऑक्साइड बगैर छोड़े ऑक्सीजन बनाकर मरीज को इस मशीन के माध्यम से मिलती है। अभी कई लोग इस तरह की मशीनें खरीद भी रहे हैं। खासकर वो लोग, जिनके यहां बुजुर्ग मरीज हैं, वहीं ऑक्सीजन का छोटा पोर्टेबल सिलेंडर (Portable Cylinders) भी आता है, उसे भी कई लोगों ने अपने घरों में आपातकालीन परिस्थितियों के मद्देनजर खरीदकर रख लिया है।

Share:

कब मनाया जाएगा बैशाखी का पर्व, जानें तिथि व महत्‍व

Tue Apr 13 , 2021
बैशाखी का पर्व हर वर्ष अप्रैल माह में मनाया जाता है। इसे कृषि पर्व भी कहते हैं क्योंकि पंजाब और हरियाणा में किसान अपने फसलों की कटाई कर लेते हैं और शाम के समय में आग जलाकर उसके चारो ओर एकत्र होते हैं। उस आग में नए अन्न डालते हैं। देश के कई हिस्सों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved