नई दिल्ली (New Delhi). आधार कार्ड (Aadhar card) एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसमें आपकी सारी बायोमीट्रिक जानकारी होती है. इसलिए अगर ये गलत हाथों में चला जाए तो इसका इस्तेमाल आपको काफी नुकसान पहुंचा सकता है. कई बार आपकी पीठ पीछे आपके आधार कार्ड (Aadhar card) का दुरुपयोग हो रहा होता है और आपको इसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं होती. अगर आप को इससे बचना है तो आप एक छोटा सा काम करके खुद को सुरक्षित कर सकते हैं. आप अपने आधार कार्ड को अपनी ईमेल आईडी से लिंक कर सकते हैं.
आपके आधार को ईमेल आईडी से लिंक करने से आपको यह फायदा होगा कि जब भी आपका आधार कोई इस्तेमाल करेगा आपको इसकी जानकारी मिल जाएगा. इससे आप अनजाने में किसी अपराध का भागीदार बनने से बच जाएंगे. साथ ही आपके बैंक अकाउंट से भी किसी तरह की कोई धोखाधड़ी नहीं हो पाएगी.
आधार कार्ड में अन्य बदलाव
आपको अपना आधार हमेशा अपडेट रखना चाहिए. अगर आपका घर का पता बदला है तो उसे ऑनलाइन ही अपडेट कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आप आधार केंद्र पर जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं. अगर आपका मोबाइल नंबर अपडेटेडड है तो घर बैठे ऑनलाइन ही पता अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगी गई जानकारियों को देना होगा. इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना हो सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved