उज्जैन। सायबर सेल की टीम ने गत दिवस सेंटपॉल स्कूल में सायबर अपराधों से बचने के लिए सायबर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को इससे बचने के तरीके बताए। सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव और टीम ने बच्चों में सायबर सुरक्षा एवं जागरुक करने के लिए सायबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान बताया गया कि वर्तमान समय मे सायबर अपराध दिनोंदिन बढ़ रहे हैं, लोग आसानी से फर्जी एवं नकली दस्तावेजों पर सिम कार्ड खरीदकर उपयोग कर रहे हैं।
फेसबुक एवं इंटरनेट का उपयोग अपराधिक अपराधों में हो रहा है, बैंक खातों से ऑनलाईन पैसे निकाले जा रहे हैं, जिसका शिकार सभी वर्ग के लोग हो रहे हैं, लेकिन इन अपराधों से कैसे बचा जाए तथा इनकी शिकायत कहाँ कि जाए, यह जानकारी लोगों को नहीं है। इस दौरान बताया गया कि सायबर अपराध क्या होते है सायबर अपराधों के प्रकार बारे में बताया गया तथा इससे बचने के लिए क्या करें और सुरक्षित रहने के गुरु सिखाए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved