नई दिल्ली (New Delhi)। तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी टीएनपीएल (Tamil Nadu Premier League – TNPL) के मैच डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड (NPR College Ground, Dindigul) में खेले जा रहे हैं। इस ग्राउंड के पास खेती वाली जमीनें हैं और इन्हीं जमीनों पर एक किसान काम कर रहा था। उसने पाया कि किसी बल्लेबाज ने टीएनपीएल (TNPL) में छक्का जड़ा और गेंद ग्राउंड के बाहर आ गई है तो वह गेंद को ही ले उड़ा। यहां तक कि इशारों में उसने ये भी बताया कि वह गेंद को वापस नहीं करेगा। बाद में वह अपने एक अन्य साथी के साथ चारपाई पर मस्ती करते हुए नजर आया।
टीएनपीएल का 27वां लीग मैच सीचेम मदुरै पैंथर्स और चेपॉक सुपर गिलिज के बीच खेला गया। दिन में ये मैच डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में खेला गया। इसी मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। स्टैंड्स में बैठे लोगों को शायद ही पता चला को गेंद छक्का जड़ने के बाद ग्राउंड के बाहर से अंदर क्यों नहीं आई, लेकिन टीवी या स्मार्टफोन पर देखने वालों को पता चल गया कि आखिर गेंद के साथ क्या हुआ है। ये किसान गेंद को लेकर चला गया। आप वीडियो देख सकते हैं।
दरअसल, ऐसा लग रहा है कि किसान का खेत ग्राउंड के पास है और जब उसने देखा कि गेंद ग्राउंड से बाहर आ गई तो उसने गेंद को अपने हाथ में लिया और कैमरों की ओर ये इशारा किया कि वह इस गेंद को वापस नहीं देगा। शख्स ने गेंद को वापस किया ही नहीं और कुछ देर के बाद वह शख्स अपने एक साथी के साथ पास में एक पेड़ के नीचे पड़ी चारपाई में आराम फरमाते देखा गया। आमतौर पर जब गेंद ग्राउंड के बाहर चली जाती है तो वैसे भी वापसी के चांस कम होते हैं। शाहजाह में कई बार आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों के दौरान देखा गया है कि गेंद को सड़क से लोग उठाकर भाग जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved