img-fluid

TNPL 2023: एक गेंद पर दो रिव्यू, अश्विन ने थर्ड अंपायर के फैसले को ही दे दी चुनौती

June 15, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में खेली जा रही टी20 लीग टीएनपीएल 2023 (T20 league TNPL 2023) में बुधवार 14 जून को एक अलग और हैरान कर देने वाला नजारा मैदान पर देखने को मिला, जहां मैदानी अंपायर नहीं, बल्कि थर्ड अंपायर के फैसले को भी चुनौती (Third umpire’s decision challenged) दी गई। जी हां, इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये रही कि एक ही गेंद पर दो रिव्यू (two reviews on the same ball) लिए गए, लेकिन थर्ड अंपायर अपने फैसले से टस से मस नहीं हुए।

दरअसल, लीग का चौथा मैच आर अश्विन (R Ashwin) की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स और Ba11sy ट्रिची के बीच के खेला गया। इस मैच में पहले एक बल्लेबाज ने डीआरएस कॉल किया, जो उनके पक्ष में गया तो फिर गेंदबाज ने उसी गेंद के लिए रिव्यू ले लिया। ऐसे में उसी कैच को फिर से थर्ड अंपायर को रिव्यू करना पड़ा। हालांकि, थर्ड अंपायर ने अपने फैसले को बदला दिया।


ऐसा हुआ 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर, जब आर अश्विन ने ट्रिची की टीम के बल्लेबाज आर राजकुमार को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दिया। हालांकि, बल्लेबाज ने तुरंत डीआरएस लेने का फैसला किया। थर्ड अंपायर ने पाया कि जो आवाज आई है वह बल्ला जमीन पर लगने की वजह से आई है और ऐसे में वह नॉट आउट हैं।

थर्ड अंपायर के इस फैसले से डिंडीगुल टीम के कप्तान और गेंदबाज आर अश्विन नाखुश थे। उन्होंने फिर से डीआरएस लेने का फैसला किया। थर्ड अंपायर ने फिर से वही एंगल चेक किए, लेकिन अंपायर का निर्णय जो पहले था, वही रहा और अश्विन नाखुश नजर आए। विश्व क्रिकेट की ये बड़ी ही दुर्लभ घटना थी, क्योंकि एक गेंद पर शायद ही कभी दो रिव्यू लिए गए हों।

एक गेंद पर 18 रन
इसी लीग में मंगलवार को देखा गया था कि एक गेंद पर 4 या 6 नहीं, बल्कि 18 रन मिले थे। ये पारी की आखिरी बॉल थी, जिस पर विकेट मिला था, लेकिन गेंद नो बॉल हो गई। इसके बाद फ्री हिट पर छक्का लगा, लेकिन वह गेंद भी नो बॉल थी। अगली गेंद पर दो रन लिए। वह भी नो बॉल थी। इसके बाद अगली गेंद वाइड और फिर आखिरी बार में छक्का लगा था।

Share:

West Indies tour: टीम इंडिया में हो सकते हैं बड़े बदलाव, एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Thu Jun 15 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय टीम (Indian team) को 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (two match Test series), तीन मैचों की वनडे सीरीज (three match ODI series) और पांच मैचों की टी20 सीरीज (five match T20 series) वेस्टइंडीज के दौरे (West Indies tour) पर खेलनी है। WTC Final के बाद भारतीय टीम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved