मुंबई। लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC ) एक बार फिर से विवादों में घिर गया है। इस शो में सोनू भिड़े (Sonu Bhide) का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली पलक सिधवानी (Palak Sidhwani) ने शो को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसी के बाद से ही पलक को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। नीला फिल्म प्रोडक्शन, प्रोडक्शन हाउस ने एक ऑफिशियल बयान में कंफर्म किया है कि उन्होंने पलक को कानूनी नोटिस भेजा है। वहीं, दूसरी तरफ पलक और उनकी टीम ने बीते रोज एक बयान जारी कर मेकर्स पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इन सबके बीच पलक ने बताया कि अब मेकर्स उनका शो से बाहर निकलने को मुश्किल बना रहे हैं।
शो छोड़ने की अनाउंसमेंट के बाद ही शुरू हुआ सब
पलक ने आगे बताया, ‘मैंने 5 साल पहले उनका कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था और जब मैंने उनसे इसकी कॉपी मांगी तो उन्होंने देने से साफ इनकार कर दिया था। मुझे 19 सितंबर, 2024 को एक कॉपी मिली। उन्होंने मुझे ब्रांड एंडोर्समेंट जारी रखने की अनुमति दी थी और कोरोना महामारी के बाद मैंने सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट भी शुरू कर दिया था। उन्होंने तब तो कुछ नहीं कहा, लेकिन जब मैंने शो छोड़ने की अनाउंसमेंट की तो उन्होंने ये प्लान ऑफ एक्शन शुरू कर दिया। मैंने कानूनी सलाह भी ली है और मेरे करियर के लिए जो भी सही होगा उसका पालन करूंगीं।’
कई मीटिंग के बाद भी सॉल्यूशन नहीं निकला
पलक ने बताया, ‘मैं अपनी हेल्थ इश्यू और अपने प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए शो छोड़ना चाहती थी। मेकर्स संग मेरी कई मीटिंग हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई सॉल्यूशन नहीं निकला है।’ यह शोषण है और पांच साल तक उनके साथ काम करने के बाद मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। सिर्फ इसलिए कि मैं तारक मेहता छोड़ना चाहता हूं, वे मेरा बाहर निकलना मुश्किल बना रहे हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved