परगना: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले (Parganas District) के हरोआ में एक तृणमूल कांग्रेस नेता (Trinamool Congress leader) की हत्या के चार दिन बाद स्वरूपनगर में एक और तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. नशे में धुत शराबियों ने एक ग्रुप द्वारा टीएमसी वर्कर (TMC worker) के डीजे बजाने (dj playing) का विरोध करने पर उसे पीट-पीट कर मार डालने का आरोप लगा है. मृतक की पत्नी और बेटा भी घायल है. घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर थाने के कैजुरी ग्राम पंचायत के भादुरिया गांव में घटी है.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त की रात उस गांव में तीस से पैंतीस लोग पिकनिक मना रहे थे. उस समय नशे में धुत युवक जोश में नाच रहे थे. साथ में साउंड बॉक्स बज रहा था. वहां मौजूद गोविंद मंडल (68) उस साउंड बॉक्स की तेज आवाज सहन नहीं कर पाने पर विरोध करने लगे. गोविंदा मंडल इलाके में एक सक्रिय टीएमसी कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. शराबी युवाओं की हरकतों का टीएमसी कार्यकर्ता ने विरोध किया.
विरोध करने पर टीएमसी कार्यकर्ता को पीटा
आरोप है कि उन युवकों ने देखते ही देखते उन पर हमला कर दिया. उसे बुरी तरह पीटा गया. जब गोविंदा मंडल की पत्नी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी भी पिटाई की गई. मृतक के बेटे समीरन मंडल भी युवा तृणमूल नेता हैं. घटना में माता-पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये.
गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को पहले शांडापूल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोबिंद मंडल की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गई. मृतक के परिवार ने स्वरूपनगर थाने में कई लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved