• img-fluid

    ‘खेला होबे’ के बाद ‘दीदी एबार, दिल्ली चलो’ का नारा-‘मिशन 2024’ पर TMC की सुप्रीमो ममता बनर्जी

  • June 27, 2021


    कोलकाता। बंगाल विधानसभा चुनाव में ‘खेला होबे’(‘Khela Hobe’) नारा देकर बीजेपी के ‘आसोल पोरिबोर्तन’ की हवा निकालने वाली टीएमसी के हौसले रिजल्ट के बाद काफी बढ़े हुए हैं। पश्चिम बंगाल चुनाव में हैट्रिक बनाकर सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने सियासी कद को बढ़ाने के साथ ही दूसरी पार्टियों को भी अपनी ताकत का अहसास कराया है।टीएमसी ने ‘खेला होबे’ से आगे की सोची है और नारा दिया जा रहा है ‘दीदी एबार दिल्ली चलो’(‘Didi Ebar, Dilli Chalo’) इस बार बंगाली पीएम की मांग भी जारी है।सोशल मीडिया पर दोनों नारों का वीडियो वायरल है।


    तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में ‘खेला होबे’ नारे का खूब प्रचार किया था. चोट के बाद चुनाव प्रचार में एक पैर पर प्लास्टर लगाकर उतरीं पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी भी चुनावी सभाओं में लोगों से ‘खेला होबे’ के नाम पर समर्थन मांगती थी।इस नारे को लेकर कई गाने भी बने। ‘खेला होबे’ की धुन पर टीएमसी समर्थक जमकर डांस करते भी दिखते थे। दो मई को निकले रिजल्ट में टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में बंपर जीत के साथ जबरदस्त ‘खेला’ किया था।इस जीत से उत्साहित टीएमसी ने ‘दीदी एबार दिल्ली चलो’ और ‘बंगाली पीएम’ का नारा दिया है।

    कुछ दिनों पहले टीएमसी में फेरबदल करते हुए पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी को महासचिव बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से सीख लेते हुए टीएमसी ने युवाओं पर फोकस करना भी शुरू कर दिया है।कद्दावर नेता मुकुल रॉय की घर वापसी के बाद टीएमसी का ‘मिशन दिल्ली 2024’ पर सारा फोकस है। इसी को देखते हुए ‘दीदी एबार दिल्ली चलो’ और ‘बंगाली पीएम’ नारे को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। टीएमसी ने 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार का काम तेज कर दिया है।

    Share:

    1 जुलाई से बदल जाएगा इस बैंक का IFSC कोड, किसी काम की नहीं रहेगी चेक बुक

    Sun Jun 27 , 2021
    नई दिल्ली: अगर आप सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) के कस्टमर हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. गौरतलब है कि सिंडिकेट बैंक एक अप्रैल 2020 से केनरा बैंक (Canara Bank) में मर्ज हो चुका है. इसलिए अब 1 जुलाई से इस बैंक के IFSC कोड भी बदलने जा रहा है. ऐसे में सिंडिकेट बैंक IFSC […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved