img-fluid

TMC ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राज्य सभा सदस्य लुईजिन्हो भी लड़ेंगे चुनाव

January 19, 2022

पणजी। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. राज्य सभा सदस्य लुईजिन्हो फलेरियो (Luizinho Faleiro) को फतोर्डा विधानसभा सीट से टिकट दी गई है. इस सीट से फिलहाल गोवा फॉरवार्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई विधायक हैं. मनोहर पर्रिकर की सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे सरदेसाई फतोर्डा के मौजूदा विधायक हैं.

अब लुईजिन्हो (Luizinho Faleiro) के इस सीट से उम्मीदवारी तय होने के बाद मुकाबला काफी कड़ा हो गया है. बता दें कि फलेरियो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए थे. पिछले चुनावों में फलेरियो नवेलिम से विधायक चुने गए थे. सूची के अनुसार, जीएफपी के पूर्व नेताओं किरन कंदोल्कर और जगदीश भोबे राज्य के अल्दोना और संत आंद्रे सीटों से चुनाव लड़ेंगे. दोनों ने आज ही सरदेसाई नीत पार्टी से इस्तीफा दिया है.



गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ बेनौलिम और उनकी बेटी वलांका को नवेलिम सीटों से टिकट दी गई है. चर्चिल पिछली बार NCP के टिकट से इस सीट पर विधायक चुने गए थे. तृणमूल कांग्रेस के अनुसार, भाजपा के पूर्व नेता संदीप वजार्कर को पोरवोरिम से, समिल वोल्वोईकर को कुम्भार्जुआ, गनपत गांवकर को पोरिम, गिल्बर्ट मारिआनो रोड्रिग्ज को कोर्टालिम, जोस राजू कबराल को नुवेम और डॉक्टर जोर्सन फर्नाडिस को कुनकोलिम से टिकट दिया गया है. ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा चुनाव महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ रही है.

गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे. 14 फरवरी को गोवा में मतदान होंगे जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे. 21 जनवरी को नामांकन शुरू हो जाएंगे. 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख होगी. कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार सख्त प्रोटोकॉल तैयार किए हैं. इसके अनुसार, 15 जनवरी तक किसी भी रैली, रोड शो और पदयात्रा की इजाजत नहीं होगी.

 

Share:

लता मंगेशकर अस्‍पताल में है भर्ती, बरसों पहले रची गई थी हत्‍या की साजिश

Wed Jan 19 , 2022
मुंबई। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) इस समय बीमार हैं. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पलात में आईसीयू वार्ड (ICU Ward) में हैं. डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी में लगे हुए हैं. भारत की स्वर कोकिला के जल्द स्वस्थ होने को लेकर देश भर में दुआएं की जा रही हैं. अपनी जादुई आवाज में करीब 30 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved