कोलकाता। TMC की सांसद नुसरत जहां का दुर्गा पूजा पर भारतीय संस्कृति से प्रेम हमेशा सामने आता रहा है। इस बार भी नुसरत ने मां दुर्गा के सामने जमकर अपना हुनर दिखाया। दुर्गाष्टमी के मौके पर नुसरत जहां कोलकाता के सुरुचि संघ पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने मां दुर्गा का दर्शन और पूजन किया।
मां दुर्गा की पूजा के बाद नुसरत जहां ने पारंपरिक वादन यंत्र ढाक पर नृत्य किया और ढाकियों के साथ खुद ढाक बजाती भी नजर आईं। पिछले साल भी नुसरत जहां ने दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया था जिसके बाद वो काफी विवाद में रहीं। इस साल भी दुर्गाष्टमी के मौके पर नुसरत जहां का अनोखा अंदाज देखने को मिला।
नुसरत ने सुरुचि में दर्शन किये साथ ही ढाक नृत्य किया। यहीं नहीं उन्होंने ढाक भी बजाया, जिसकी तरस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहीं है, जिस पर लोग तरह तरह की टिप्पणी करते नजर आ रहें है। पिछले साल इसी को लेकर विवाद में रहीं नुसरत ने कहा कि वो सभी धर्मों को बराबर मानती है और सम्मान करती है। उन्होंने पिछले साल बंगाल में सिंदुर खेला में भाग लेते हुए सिर से लेकर नाक तक सिंदुर लगया और मिठाई बांटी थी।
आपको बता दें, कोरोना के चलते इस साल अदालत ने पंडाल में जाने की इजाजत नहीं दी थी लेकिन अब आदेशों में संशोधन करते हुए नो-एंट्री में जाने की इजाजत दे दी, लेकिन सभी नियमों और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करते हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved