कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा साड़ी (Mahua Moitra Saree) पहनकर फुटबाल खेलती नजर आई हैं। सोमवार को वह एक फुटबाल इवेंट में शामिल हुईं, जहां अपनी स्किल दिखाने से खुद को रोक नहीं पाईं। मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें उन्हें साड़ी में फुटबाल खेलते (play football) देखा जा सकता है। ये तस्वीरें इंटरनेट (photos internet) पर खूब शेयर की जा रही हैं।
Fun moments from the final of the Krishnanagar MP Cup Tournament 2022.
And yes, I play in a saree. pic.twitter.com/BPHlb275WK
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 19, 2022
बतौर गोलकीपर भी नजर आईं महुआ
तस्वीरों में महुआ को ऑरेंज-कलर की साड़ी पहने देखा जा सकता है, जिस पर लाल धारियां हैं। वह नीले व सफेद स्नीकर्स और चश्मा लगाकर खेल रही हैं। पहली फोटो में जहां वह बॉल को किक मारती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी में उन्हें बतौर गोलकीपर देखा जा सकता है।
खूब शेयर की जा रहीं तस्वीरें
टीएमसी सांसद (TMC MP) की इन तस्वीरों को 16 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं और इन्हें 948 बार रीट्वीट किया गया है। इसके साथ ही तस्वीरों पर खूब सारे कमेंट्स आए हैं। ज्यादातर लोगों ने खेल के प्रति उनके लगाव की सराहना की है। लोगों का कहना है कि अपनी सांसद को फुटबाल खेलता देख महिलाएं खेल के प्रति और अधिक आकर्षित होंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved