img-fluid

मुर्शिदाबाद हिंसा पर TMC विधायक बोले- दंगों के लिए मोदी, योगी और शाह जिम्मेदार

  • April 13, 2025

    डेस्क: नए वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) हिंसा की घटनाओं के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है. वहीं बीजेपी ने इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति का नतीजा बताया है.

    टीएमसी के विधायक मदन मित्रा ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विवादित बयान दिया है. टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने कहा, ‘बीजेपी के नेता उल्टी सीधी बात बोलकर बंगाल में हिंसा कराना चाहते हैं. जो थोड़ी बहुत ऐसी हिंसा होती है वह सभी राज्यों में होती है. इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, जो ऐसा वक्फ का कानून ला रही है. 2026 के बंगाल के चुनाव से पहले बीजेपी के नेता दंगा कराना चाहते हैं और पाकिस्तान के साथ युद्ध कराना चाहते हैं.’


    टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने कहा, ‘देश में जो भी दंगा फसाद हो रहा है उसके लिए अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार हैं. इस तरह की हिंसा में किसी की भी जान जाती है तो यह गलत है. जब तक ममता बनर्जी हैं बंगाल में कहीं भी हिंसा नहीं हो सकती है. ममता बनर्जी सभी को साथ लेकर चल रही हैं.

    Share:

    आंध्र प्रदेश में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 8 लोगों की मौत

    Sun Apr 13 , 2025
    अनकापल्ली। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के कोटावुराटला मंडल के कैलासपट्टनम में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है। खुद गृह मंत्री ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। एसपी तुहिन सिन्हा ने कहा कि विस्फोट का कारण अभी तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved