कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में प्राथमिक शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक (Trinamool Congress MLA) और प्राथमिक शिक्षा पर्षद के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य (Manik Bhattacharya) के खिलाफ सीबीआई ने लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने जादवपुर के फ्लैट (Jadavpur Flats) की बालकनी से मीडिया से बातचीत भी की थी. मंगलवार को तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य मंगलवार को विधानसभा में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए और विधानसभा में कमेटी की मीटिंग में शामिल हुए और लगभग डेढ़ घंटे से दो घंटे तक विधानसभा में बीताकर बाहर निकले.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने दावा किया था कि प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष का पिछले कुछ हफ्तों से पता नहीं चल सका था. ईडी ने इस संबंध में कलकत्ता उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया था. बाद मं सीबीआई ने माणिक के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था.
माणिक भट्टाचार्य ने कहा कि वह घर पर हैं. वह भी जांच में सहयोग कर रहे हैं. उन्हें मंगलवार को विधानसभा में भी देखा गया. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को कमेटी की दो बैठकें हुई थीं. माणिक समिति कार्यालय पहुंचे. इसके बाद वह भी बैठक में शामिल हुए. बाद में वे कुछ समय के लिए विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में रहे. हालांकि माणिक भट्टाचार्य मीडिया कैमरे के सामने बोलना नहीं चाहते. मालूम हो कि वह विधानसभा में उच्च शिक्षा की बैठक में शामिल होने के लिए विधानसभा आए. माणिक भट्टाचार्य उच्च शिक्षा समिति के सदस्यों में से एक हैं.
कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई प्राथमिक शिक्षक की भर्ती में घोटालों की जांच कर रही है. इस मामले में हाई कोर्ट ने कड़ी कार्रवाई करते हुए माणिक भट्टाचार्य को प्राथमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष पद से हटाने का आदेश दिया था. उसके बाद सीबीआई ने उनसे कई बार पूछताछ की थी, लेकिन हाल में सीबीआई के अधिकारियों का दावा है कि माणिक भट्टाचार्य फोन पर उपलब्ध नहीं हैं और उनकी कहीं खबर नहीं मिल रही है. वह लापता हो गये हैं. उसके बाद लुक आउट का नोटिस जारी हुआ और कई जगह उनके फोटो चिपकाये गये हैं, जबकि माणिक भट्टाचार्य खुलेआम कोलकाता की सड़कों पर घूम रहे हैं. इसे लेकर विरोधी दल ने सीबीआई जांच को लेकर सवाल उठाया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved