कोलकाता।पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बग़ावत का दौर शुरू हो चुका है सत्तारूढ़ पार्टी TMC के विधायको की नाराज़गी थमने का नाम ही नहीं ले रही है ,ये पार्टी के भविष्य के लिए ठीक संकेत नहीं है। तृणमूल कांग्रेस द्वारा अपनी छवि बचाने और पुनः जीतने की आशा को नयी किरण दिखाने के लिए ममता बनर्जी द्वारा लाए गए प्रसिद्ध चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को खुद पार्टी के नेताओ द्वारा पसंद नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से लगातार नेताओ की नाराज़गी सामने आ रही है और दूरदृष्टि में जिसका परिणाम बुरा ही नज़र आ रहा है। मंत्री सुवेंदु अधिकारी के बाद इस कड़ी मे अब अगला नाम हावड़ा शिवपुर क्षेत्र के विधायक जटु लाहिड़ी का जुड़ने जा रहा है उन्होंने प्रशांत किशोर को नापसंद करना शुरू कर दिया है और किशोर के ख़िलाफ़ कहा है कि उनके आने से पार्टी में दरार लगातार बढ़ रही है और पार्टी को नुक़सान हो रहा है और वैसे भी किशोर तो महज़ किराए पर आए है तो उनको क्या फ़र्क़ पड़ेगा।
जटू लाहिड़ी का कहना है कि इस पार्टी का संचालन ममता बनर्जी को खुद ही करना चाहिए ना कि किसी और से कराना चाहिए।वो बहुत क्षमतावान है और उनसे बेहतर माने जाने वाले नेतृत्व की इस पार्टी को ज़रूरत भी नहीं है। इस तरह से लाहिड़ी को लेकर भी माना जा रहा है कि अब हो सकता है वो अपने पद से इस्तीफ़ा दे दे या पार्टी छोड़ दे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved