डेस्क: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक नंबर- 1 ब्लॉक में सोमवार (13 जनवरी, 2025) सुबह फिर से हिंसा की घटना सामने आई. तृणमूल कांग्रेस के गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. टीएमसी कार्यकर्ता हासा शेख की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई.
[relposat]
रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ता हसा शेख के रूप में हुई है, जबकि घायलों में से एक क्षेत्रीय टीएमसी अध्यक्ष बकुल शेख है. सभी घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. यह हमला तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच आपसी संघर्ष का नतीजा माना जा रहा है.
घटना के पीछे जाकिर शेख का नाम सामने आ रहा है, जो टीएमसी के एक अन्य गुट से जुड़े हैं. माना जा रहा है कि सत्ता संघर्ष और आपसी टकराव के कारण यह हिंसा हुई. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया है और मामले की जांच जारी है. स्थानीय नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़ते गुटीय संघर्ष पर चिंता व्यक्त की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved