img-fluid

TMC नेता राजू सहनी को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया, घर से मिले थे 80 लाख रुपये

September 03, 2022

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चिटफंड मामले में टीएमसी नेता (TMC leader) और हलिसहर नगर पालिका अध्यक्ष राजू सहनी (Raju Sahni) को आसनसोल कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इससे पहले सीबीआई (CBI) ने बीते दिन राजू सहनी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे आसनसोल की अदालत में पेश किया गया था।

इससे पहले सीबीआई ने चिटफंड घोटाले में उत्तर 24 परगना के हलीशहर नगर पालिका अध्यक्ष के घर पर छापेमारी की थी। यहीं से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि उनके घर से भारी मात्रा में कैश और हथियार भी बरामद हुआ था। कोलकाता के न्यूटाउन स्थित उनके फ्लैट में तलाशी के दौरान करीब 80 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की गई थी। साथ ही एक बिना लाइसेंसी पिस्तौल भी बरामद की गई थी। बताया जा रहा है कि उनके विदेशी बैंकों के अकाउंट के बारे में भी सीबीआई को पता चला है।


सीबीआई की टीम सुबह से ही उनके घर में तलाशी अभियान चला रहा थी। सूत्रों के अनुसार, घर से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सीबीआई अधिकारियों ने सहनी को गिरफ्तार कर लिया। उन पर सन्मार्ग कॉआपरेटिव नामक चिटफंड कंपनी को संरक्षण देने के नाम पर मोटी रकम लेने का आरोप है।

बताया जा रहा है कि इस चिटफंड मामले की जांच के दौरान कंपनी के लोगों से पूछताछ में सीबीआई को सहनी के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी थी। इसके बाद आरोप है कि सहनी जांच में सीबीआइ को सहयोग नहीं कर रहे थे। जिसके बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक, एक अन्य टीम ने हलीशहर स्थित उनके पैतृक आवास पर भी छापेमारी की।

Share:

मेरठ में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा - 5 देसी बंदूकों सहित उपकरण जप्त

Sat Sep 3 , 2022
मेरठ । उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ जिले में (In Meerut District) पुलिस (Police) ने एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) पर छापा मार कर (Raided) 5 देसी बंदूकों (5 Country-made Guns) सहित भारी मात्रा में पिस्टल बनाने के उपकरण जप्त किए गए (Equipment Seized) । पुलिस की तरफ से ये जानकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved