img-fluid

टीएमसी नेता माणिक भट्टाचार्य की गिरफ्तारी सही – सुप्रीम कोर्ट

October 20, 2022


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस नेता (TMC Leader) और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष (Former Chairman of West Bengal Board of Primary Education) माणिक भट्टाचार्य की गिरफ्तारी (Manik Bhattacharya’s Arrest) को सही ठहराया (Justified) । सुप्रीम कोर्ट ने माणिक भट्टाचार्य को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के मामले में दखल देने से इनकार कर दिया।


न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की पीठ ने गिरफ्तारी में हस्तक्षेप करने से इनकार करने का फैसला लिया। सुनवाई के दौरान भट्टाचार्य के वकील ने दलील दी थी कि अदालत ने उन्हें सीबीआई मामले में गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की है। वकील ने आगे तर्क दिया कि भट्टाचार्य हर मौके पर ईडी के सामने पेश हुए, लेकिन उनका दावा है कि वह सहयोग नहीं कर रहे थे।

ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा स्वतंत्र जांच है। 10 अक्टूबर को ईडी ने शिक्षक नियुक्ति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया था।

Share:

उज्जैन के महाकालेश्‍वर मंदिर में मनेगी सबसे पहले दीवाली, बाबा महाकाल को लगाए जाएंगे 56 भोग

Thu Oct 20 , 2022
उज्जैन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में सबसे पहले दिवाली मनेगी। गर्भगृह में अन्नकूट होगा। 56 भोग लगाए जाएंगे। महिलाएं भगवान महाकाल को अभ्यंग स्नान कराएंगी। भस्म आरती के साथ ही संध्या आरती में फुलझड़ियां जलाई जाएंगी। 25 अक्टूबर को ग्रहण होने से पूजन-अभिषेक नहीं होगा। मंदिर के पुजारी पंडित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved