• img-fluid

    पश्चिम बंगाल में टीएमसी को मिल रहा बहुमत, भाजपा बड़ी विपक्षी पार्टी बनकर उभर रही

  • May 02, 2021

    नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल(West Bengal), असम(Assam), तमिलनाडु(Tamilnadu), केरल (Kerala)और पुडुचेरी (puduchery)में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे (Assembly election results) लगभग साफ हो गए हैं. तीन राज्य बंगाल, केरल और असम में बदलाव नहीं दिख रहा है. यानी बंगाल में तृणमूल बहुमत हासिल करती दिखाई दे रही है महत्‍वपूर्ण बात यह भी है कि राज्‍य में भाजपा विपक्षी पार्टी बनकर उभर रही है। वहीं केरल में LDF और असम में बीजेपी ही सरकार बनाती दिख रही है, जो पहले से थी. तमिलनाडु में जरूर बदलाव होता दिख रहा है. यहां डीएमके सरकार बनाने के करीब है. चुनाव में कांग्रेस उसके साथ है. पुड्‌डुचेरी में मामला जरूर फंसा दिख रहा है.



    इसके साथ ही 13 राज्यों की 4 लोकसभा सीटों और 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना आज हो रही है. लोकसभा सीट की बात करें तो केरल की मल्लपरम और तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट पर 6 अप्रैल को मतदान हुआ था, जबकि कर्नाटक की बेलगाम और आंध्र प्रदेश की तिरुपति सीट पर 17 अप्रैल को मतदान हुआ था.
    13 विधानसभा सीटों पर भी 17 अप्रैल को मतदान हुआ था. इन विधानसभा सीटों में मध्य प्रदेश की दमोह, राजस्थान की सहारा, सुजानगढ़ और राजसमंद, गुजरात की मोरवा हदफ, महाराष्ट्र की पंढरपुर, उत्तराखंड की सल्ट, झारखंड की मधुपुर, कर्नाटक की बसवकल्याण और मस्की, मिजोरम की सेरछिप, नागालैंड नोकसेन, तेलंगाना की नागार्जुन सागर है.

    Share:

    इंदौर में 3 महीने का पेट भरने के लिए ट्रकों से पहुंचा अनाज

    Sun May 2 , 2021
    इंदौर। कोरोना ((Corona)) के इस भीषण संक्रमण ( infection) में लोगों को राशन की दिक्कत न हो, इसलिए सरकार (government)  ने तीन महीने का राशन एक साथ देने की घोषणा की है। यह राशन इन्दौर की लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी ( Laxmibai Nagar Grain Market) से शहर की कंट्रोल दुकानों (Control Shops) पर पहुंचना शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved