img-fluid

सिताई, मदारीहाट, नैहाटी सीट पर लहराया TMC का परचम, बाकी 3 सीटों पर भी क्लीन स्वीप की तैयारी

November 23, 2024

डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को लेकर मतगणना (Counting Votes) जारी है. साथ ही कई राज्यों में हुए उपचुनाव के लिए भी वोटों की गिनती की जा रही है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा उपचुनाव में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) का कब्जा दिख रहा है. सिताई सीट पर संगीता रॉय जबकि मदारीहाट सीट पर जयप्रकाश टोप्पो जीत चुके हैं. वहीं उत्तर 24 परगना क्षेत्र के नैहाटी विधानसभा सीट पर सनत डे अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के रुपक मित्रा को हरा दिया है. जबकि बांकुरा के तलडांगरा विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस शुरू से ही आगे है. हरोआ सीट पर भी टीएमसी ने बढ़त बनाई हुई है.

पश्चिम बंगाल में 2 रिजर्व सीटों के साथ-साथ अन्य 4 सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इसमें सिताई सीट अनुसूचित जाति के लिए तो मदारीहाट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है. इसके अलावा मेदिनीपुर, नैहाटी, हरोआ और तालडांगरा विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव कराए गए थे.

मेदिनीपुर, मदारीहाट, सिताई, नैहाटी, हरोआ और तालडांगरा विधानसभा सीटें पश्चिम बंगाल के दक्षिण क्षेत्र में पड़ती हैं और इसे तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है जबकि मदारीहाट सीट राज्य के उत्तरी हिस्से में पड़ता है और इसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है. लेकिन इस बार ममता बनर्जी बीजेपी के गढ़ में सेंधमारी करने में सफल रही हैं. उपचुनाव में टीएमसी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ सीपीएम की अगुवाई वाले वाम मोर्चा और कांग्रेस भी अलग-अलग मैदान पर उतरे. ये दोनों साल 2021 के बाद पहली बार अलग-अलग मैदान में उतरे.


  • सिताई सीट पर टीएमसी की संगीता रॉय अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, बीजेपी के दीपक कुमार रे को 1,30,636 मतों के भारी अंतर से हरा दिया है. संगीता रॉय को 1,65,984 वोट मिले जबकि दीपक कुमार को महज 35,348 मत हासिल हुए.
  • मदारीहाट सीट पर टीएमसी के जयप्रकाश टोप्पो ने बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोहार को महज 28,168 वोटों से हरा दिया है. जयप्रकाश टोप्पो को 79,186 वोट मिले जबकि राहुल लोहार 50,602 मत हासिल कर सके. 2021 के विधानसभा चुनाव में ये सीट बीजेपी ने जीती थी.
  • नैहाटी सीट पर टीएमसी के सनत डे ने बीजेपी प्रत्याशी रूपक मित्रा को हरा दिया है. रूपक मित्रा को 29,495 वोट हासिल हुए जबकि सनत डे 78,772 वोट हासिल कर 49,277 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की.
  • हरोआ सीट पर टीएमसी के एसके रबीउल इस्लाम आगे चल रहे हैं. उन्होंने अब तक 1,45,335 वोट हासिल किए हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के पियारुल इस्लाम को 1,20,709 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
  • मेदिनीपुर सीट पर टीएमसी के सुजॉय हाजरा 93,633 वोटों के साथ आगे निकल गए हैं, जो बीजेपी के सुभाजीत रॉय (बंटी) से 30,686 वोटों के अंतर से आगे हैं.
  • तालडांगरा सीट पर टीएमसी की फल्गुनी सिंघाबाबू 71,922 वोटों के साथ आगे चल रही हैं, जो बीजेपी की अनन्या रॉय चक्रवर्ती से 25,580 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.

Share:

भाजपा ने महाराष्ट्र में सिर्फ चुनाव नहीं जीता, वो कर दिखाया जो इतिहास में नहीं हुआ

Sat Nov 23 , 2024
डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के रूझानों (Trends) में BJP के नेतृत्व वाले महायुति (Mahayuti) को बहुमत मिल गया है. रूझान में भाजपा ने इतिहास रचा है. महाराष्ट्र में यह पहला मौका है जब भाजपा ने अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. रुझानों में तेजी से बढ़ते आंकड़े बता रहे हैं कि कैसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved