डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को लेकर मतगणना (Counting Votes) जारी है. साथ ही कई राज्यों में हुए उपचुनाव के लिए भी वोटों की गिनती की जा रही है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा उपचुनाव में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) का कब्जा दिख रहा है. सिताई सीट पर संगीता रॉय जबकि मदारीहाट सीट पर जयप्रकाश टोप्पो जीत चुके हैं. वहीं उत्तर 24 परगना क्षेत्र के नैहाटी विधानसभा सीट पर सनत डे अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के रुपक मित्रा को हरा दिया है. जबकि बांकुरा के तलडांगरा विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस शुरू से ही आगे है. हरोआ सीट पर भी टीएमसी ने बढ़त बनाई हुई है.
पश्चिम बंगाल में 2 रिजर्व सीटों के साथ-साथ अन्य 4 सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इसमें सिताई सीट अनुसूचित जाति के लिए तो मदारीहाट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है. इसके अलावा मेदिनीपुर, नैहाटी, हरोआ और तालडांगरा विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव कराए गए थे.
मेदिनीपुर, मदारीहाट, सिताई, नैहाटी, हरोआ और तालडांगरा विधानसभा सीटें पश्चिम बंगाल के दक्षिण क्षेत्र में पड़ती हैं और इसे तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है जबकि मदारीहाट सीट राज्य के उत्तरी हिस्से में पड़ता है और इसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है. लेकिन इस बार ममता बनर्जी बीजेपी के गढ़ में सेंधमारी करने में सफल रही हैं. उपचुनाव में टीएमसी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ सीपीएम की अगुवाई वाले वाम मोर्चा और कांग्रेस भी अलग-अलग मैदान पर उतरे. ये दोनों साल 2021 के बाद पहली बार अलग-अलग मैदान में उतरे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved