• img-fluid

    कैलाश विजयवर्गीय के कमेंट पर TMC हुई हमलावर, नुसरत बोलीं- महिलाओं से नफरत करती है BJP

  • January 03, 2021


    नई दिल्ली । बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच जमकर बयानबाजी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधने वाले कैलाश विजयवर्गीय के एक ट्वीट पर टीएमसी (TMC attacker)नेता नुसरत जहां ने कहा कि यह टिप्पणी प्रत्यक्ष तौर पर महिलाओं से नफरत करने वाली (BJP hates women) है. बीजेपी ने हर महिलाओं को अपमानित करने की सीमा लांघ दी है.

    बीजेपी नेता और पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा ‘जो काम दीदी को 5 महीने बाद करना है. वो अभी से शुरू कर दिया!’ इस फोटो में ममता बनर्जी लोगों के बीच में सब्जी बनाती दिख रही हैं. टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने बीजेपी नेता पर हमला करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय की यह टिप्पणी प्रत्यक्ष रूप से महिलाओं के प्रति नफरत दर्शाती है.

    उन्होंने आगे लिखा, ‘बीजेपी खाना बनाने वाली हर एक महिला का अपमान करती है, जो परिवारों को भोजन मुहैया कराती हैं और महत्वाकांक्षी हैं. वर्तमान में ममता बनर्जी भारत में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हैं. और एक बार फिर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा और उन्हें गाली दी.’

    टीएमसी नेता और राज्य में महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री डॉक्टर शशि पांजा ने भी विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘बीजेपी ने फिर से अपना असली रंग दिखा दिया है. वे भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के बारे में क्यों सोचती है. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि हमारी महिलाएं उनके शासन में सुरक्षित नहीं हैं! इससे पहले कि फिर से कोई गलतफहमी हो, आप अपने चायवाले को याद दिलाएं जो अब आपका बॉस है!’

    कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट पर एक अन्य टीएमसी सांसद डॉक्टर काकोली जी दस्तीदार ने भी हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया, ‘यदि आप एक महिला हैं और आप सक्रिय राजनीति में शामिल होने की आकांक्षा रखती हैं तो याद रखिए कि हमारा देश बीजेपी की तरह महिलाओं के खिलाफ नफरत से ग्रसित है, जो महिलाओं को किचन में वापस भेजने की योजना बनाती है. कैलाश के परिवार में महिलाओं के सम्मान की कल्पना नहीं कर सकते!’

    Share:

    अफगानिस्तान में अफीम तस्करी ने बना दिया विधवाओं का गांव

    Sun Jan 3 , 2021
    काबुल । दुनिया भर में वैसे तो अफीम तस्कर (Poppy smuggler) बहुत कड़ी सजा भुगतते हैं, लेकिन पश्चिमी अफगानिस्तान (Afghanistan) के इलाके को इस अपराध ने विधवाओं के गांव में तब्दील कर दिया है। अदरसकान जिले में स्थित काला-ए-बिवाहा नाम के इस गांव के ज्यादातर पुरुष सीमा पार ईरान में अफीम तस्करी (Opium smuggling in […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved