• img-fluid

    सर्जरी के वक्त हाथ में लगी थी टाइटेनियम प्लेट, बिजली कड़की तो जल गया शख्स का शरीर

  • July 18, 2021

    नई दिल्ली। बारिश और तूफान के मौसम में सेल्फी (selfie) लेना तीन सगे भाई-बहनों (three brothers and sisters) को भारी पड़ गया. पेड़ किनारे खड़े होकर सेल्फी (selfie) ले रहे तीनों पर आकाशीय बिजली (Lightning) कहर बनकर टूट पड़ी. बिजली गिरने के कुछ ही पल में तीनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े, और जब उन्हें होश आया तो वे अस्पताल में थे. सेल्फी लेने के दौरान ये हादसा कैसे हुआ, सुनिए खुद पीड़ितों की जुबानी..।

    दरअसल, ये हादसा हुआ है इंग्लैंड के ईस्ट मोल्सी (England East Molesey) में. तीन भाई-बहनों राचेल, इसोबेल और एंड्रयू ने बीबीसी को बताया कि ईस्ट मोल्सी में वे तूफान के दौरान एक पेड़ के नीचे खड़े होने के दौरान सेल्फी ले रहे थे. तभी आकाशीय बिजली गिरने के बाद वे जल गए. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।


    एक पीड़ित ने बताया कि तीनों अपनी मौसी को देखने के लिए साइकिल से जा रहे थे. तभी उन्हें बाथरूम लगी और वे रास्ते में रुके गए. इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए एक सेल्फी ली. 23 साल की इसोबेल ने बताया कि “इसके बाद हम बारिश में भी एक तस्वीर लेना चाहते थे।

    लेकिन तभी “अचानक मैं जमीन पर गिर पड़ी और तेज आवाज के अलावा कुछ भी नहीं सुन सकी.” इसोबेल के भाई राचेल ने कहा कि वह जांघ और पेट में जल गया था. उसे हाथ में भी चोट आई. मैं और मेरी बहन चिल्ला रहे थे। हालांकि, राचेल, इसोबेल और एंड्रयू खुश किस्मत रहे कि आकाशीय बिजली गिरने के बाद उन्हें केवल मामूली चोटों का सामना करना पड़ा. उन्हें कुछ ही घंटे में अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों भाई-बहनों को टुटिंग के सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया और कुछ घंटों बाद उन्हें घर जाने दिया गया।

    गौरतलब है कि पिछले साल साइकिल से गिरने के बाद इसोबेल की बांह की सर्जरी हुई थी, जिसमें उसकी बांह में एक टाइटेनियम प्लेट लगाई गई थी. आशंका जताई गई कि इसी धातु ने बिजली को आकर्षित किया होगा। राचेल ने मीडिया को बताया कि “मेरी बहन का हाथ टाइटेनियम प्लेट की वजह से बहुत गर्म था. हमारे साथ जो हुआ था, उससे हर कोई चकित था.

    Share:

    चौथी बार युद्ध ग्रस्त सीरिया के राष्ट्रपति चुने गए बशर असद

    Sun Jul 18 , 2021
    दमिश्क। युद्ध ग्रस्त सीरिया(war-torn Syria) के राष्ट्रपति बशर असद ने चौथी बार इस पद को हासिल किया है। उन्होंने शनिवार को राष्ट्रपति महल में पद की शपथ ली(took the oath of office), जिसमें धार्मिक नेता, संसद के सदस्य, नेता और सेना के अधिकारी शामिल हुए। वे 2000 से ही इस देश की सत्ता में हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved