img-fluid

विभव कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने

May 31, 2024


नई दिल्ली । दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court of Delhi) ने बिभव कुमार (Vibhav Kumar) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में (In Judicial Custody for 14 Days) भेजा (Sent) । कथित घटना 13 मई की है। कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था । थाना सिविल लाइन पुलिस ने विभव को मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया था।


उन पर 13 मई को आम आदमी पार्टी की ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास के अंदर मारपीट करने का आरोप लगा है। गौरतलब है कि 13 मई की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर से पीसीआर कॉल की गई थी। इस मामले में स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री आवास के अंदर मुख्यमंत्री के पीएस विभव ने उनके साथ बदसलूकी की, उन्हें बुरी तरीके से मारा-पीटा और बाहर निकाल दिया था।

बीते दिनों उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर पेट, छाती और दूसरे अंगों पर हमला करने का आरोप लगाया था।मुख्यमंत्री आवास से सामने आए वीडियो में सुरक्षाकर्मी स्वाति को बाहर ले जाते हुए देखे जा रहे हैं। यह वीडियो 13 मई का है। वीडियो में स्वाति चलने में असमर्थ प्रतीत हो रही हैं।
इस बीच, आरोपी बिभव कुमार के नाम से आए मेल में स्वाति द्वारा लगाए गए आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया गया है। मेल में कथित तौर पर बिभव ने कहा कि स्वाति ने मुझे काफी दिनों पहले झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी। उसके आरोप सत्यता से परे और राजनीति से प्रेरित हैं।स्वाति ने इस मामले में दिल्ली पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराकर कोर्ट में भी अपना बयान दर्ज करवा दिया था ।

Share:

मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को चुनाव प्रचार में नहीं दिया गया महत्व

Fri May 31 , 2024
भोपाल । मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं (Veteran Congress Leaders of Madhya Pradesh) को चुनाव प्रचार में (In the Election Campaign) महत्व नहीं दिया गया (Were not given Importance) । मध्य प्रदेश में लोकसभा के चुनाव के लिए चार चरणों में मतदान हो चुका है, वहीं देश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved