img-fluid

चर्चित शहजाद लाला हत्याकांड में टीआई का गिरफ्तारी वारंट

June 07, 2023

  • कोर्ट ने वारंट तामीली के लिए एसपी को पत्र भी लिखा

इंदौर (Indore)। शहर के लगभग 8 साल पुराने चर्चित शहजाद लाला हत्याकांड (Shahzad Lala massacre) में कोर्ट ने टीआई का गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने इस वारंट की तामीली के लिए एसपी को पत्र भी लिखा है। इस केस की सुनवाई एडीजे जयदीपसिंह की कोर्ट में चल रही है। मामले में तत्कालीन सदर बाजार थाना प्रभारी महेंद्रसिंह भदौरिया को साक्षी के रूप में उपस्थित होना है, लेकिन उनके न आने के कारण कोर्ट द्वारा उनका गिरफ्तारी वारंट जारी कर आगामी 23 जून को उन्हें उपस्थित रहने को कहा गया है। इस वारंट की तामीली कराने के लिए कोर्ट द्वारा एसपी को लिखे गए पत्र में उल्लेखित किया गया है कि हाईकोर्ट ने इस केस का निराकरण शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए हैं, किंतु उक्त साक्षी द्वारा न्यायालय के आदेशों को गंभीरता से न लेने एवं विगत कई पेशियों से अनुपस्थित रहने के कारण प्रकरण में उनके साक्ष्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं। पत्र में एसपी से व्यक्तिगत रुचि लेकर इस वारंट की तामील कराने की अपेक्षा की गई है।


बब्बू-छब्बू भी हैं आरोपी
उल्लेखनीय है कि लगभग 8 साल पहले 2 सितंबर 2015 को सदर बाजार थाना क्षेत्र के जूना रिसाला इलाके में कुख्यात शहजाद लाला की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस केस में बब्बू उर्फ सुलतान और छब्बू उर्फ साबिर सहित 11 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर चालान पेश किया, था जिसकी ट्रायल चल रही है।

Share:

कार्यकर्ताओं ने हरल्ली सीट का ठीकरा नेताओं पर फोड़ा...

Wed Jun 7 , 2023
कांग्रेस के प्रत्याशी चयन प्रक्रिया पर उठाया सवाल, दिग्गी ने भी कहा- दो बार से 2 नंबर में महाराज की चल रही थी इन्दौर (Indore)। दिग्गी राजा ने जब 2 नंबर क्षेत्र में हार का मामला उठाया तो कार्यकर्ताओं ने सारा दोष नेताओं पर डालते हुए कहा कि हार में कार्यकर्ताओं का नहीं, नेताओं का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved