• img-fluid

    सूदखोरों से तंग आकर नागदा के युवक ने रतलाम में जहर खाया

    June 10, 2022

    • रतलाम के दीनदयाल नगर पुलिस ने जीरो पर कायमी कर डायरी नागदा पुलिस को भेजी, पाँच पर केस दर्ज

    नागदा। सूदखोरों से तंग आकर एक व्यक्ति ने जान देने की कोशिश की है। मामले में रतलाम के दीनदयाल नगर पुलिस ने पीडि़त के बयान लेकर जीरो पर कायमी कर डायरी नागदा पुलिस को भेजी है। पुलिस ने पाँच लोगों को आरोपी बनाते हुए सूदखोरी एक्ट में केस दर्ज किया है। 28 मई को दीनदयाल नगर पुलिस को जिला अस्पताल रतलाम से जहीराला पदार्थ खाकर व्यक्ति के भर्ती होने की तहरीर मिली थी। जिसकी जाँच में सामने आया था कि जहर खाला व्यक्ति सोनू पिता सज्जनसिंह गौड़ निवासी श्रीराम कॉलोनी है।


    सोनू ने दीनदयाल नगर पुलिस को दिए कथन में बताया कि उसने राजकुमार गुर्जर, अनिल पाल, प्यारेलाल, सुनील पाल व पिंटू से 2 प्रतिशत ब्याजदर से 5 लाख रुपए का कर्ज लिया था जिसके बदले सोनू ने 30 प्रतिशत ब्याजदर से 16 लाख रुपए सभी को दिए हैं। इसके बावजूद यह सभी सोनू व इसके परिवार पर दबाव बनाकर और रुपयों की मांग कर रहे हैं। साथ ही परिजनों को फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसकी शिकायत सोनू ने 24 मई को एसपी उज्जैन को शिकायत की थी। जिसकी खबर मिलने पर यह सभी लोग सोनू के परिजनों पर दबाव बनाने लगे। सूदखोरों के डर से सोनू रतलाम चला गया और 25 मई को जहरीला पदार्थ खा लिया। पीडि़त के बयान के बाद दीनदयाल नगर ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी नागदा पुलिस को भेजी। टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने बताया मामले में आरोपी राजकुमार, अनिल, प्यारेलाल, सुनील व पिंटू पर धारा 506, 34 भादंवि 3/4 मप्र ऋणियों का सरंक्षण अधिनियम में केस दर्ज किया है।

    Share:

    नगर निगम चुनाव: जिनके घर उजड़े ऐसे 10 वार्डों में नाराजगी

    Fri Jun 10 , 2022
    मामला महाकाल विस्तारीकरण योजना का-500 मीटर के दायरे में आ रहे वार्डों के लोग पूछेंगे सवाल उज्जैन। नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 जून से शुरु होगी। भाजपा कांग्रेस सहित सभी दलों के उम्मीदवार दावेदारी भी जता चुके हैं लेकिन शहर के 10 वार्ड ऐसे हैं जहाँ विकास की योजना के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved