जबलपुर। सीएसपी अधारताल प्रियंका करचाम ने बताया कि मोह. अजीज मंसूरी उम्र 31 वर्ष निवासी अम्बेडकर कालोनी अधारताल ने सूचना दी कि उसकी बहन खुशबु मंसूरी उम्र 27 वर्ष की शादी 6 वर्ष पूर्व मुईनुद्दीन निवासी कटरा से हुयी थी। 6 जून 22 को रात लगभग 1 बजे मुईन ने फोन किया तो फोन नहीं उठाया। सुवह लगभग 8 बजे फोन आया तो बताया कि खुशबु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने जाकर देखा तो बहन खुशबु की मृत्यु हो गयी थी। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया था। दौरान मर्ग जांच के मृतिका खुशबु मंसूरी के परिजनों एवं साक्षियों के कथन लिये गये। जांच पर पाया गया कि खुशबु मंसूरी ने वर्ष 2015 में मुईन उर्फ मुईनुददीन मंसूरी के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के तीन साल तक पति ने अच्छे से रखा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved