img-fluid

प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने की थी आत्महत्या

June 21, 2022

  • आरोपी पति एवं पति की प्रेमिका के विरूद्ध दर्ज हुआ मामला

जबलपुर। सीएसपी अधारताल प्रियंका करचाम ने बताया कि मोह. अजीज मंसूरी उम्र 31 वर्ष निवासी अम्बेडकर कालोनी अधारताल ने सूचना दी कि उसकी बहन खुशबु मंसूरी उम्र 27 वर्ष की शादी 6 वर्ष पूर्व मुईनुद्दीन निवासी कटरा से हुयी थी। 6 जून 22 को रात लगभग 1 बजे मुईन ने फोन किया तो फोन नहीं उठाया। सुवह लगभग 8 बजे फोन आया तो बताया कि खुशबु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने जाकर देखा तो बहन खुशबु की मृत्यु हो गयी थी। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया था। दौरान मर्ग जांच के मृतिका खुशबु मंसूरी के परिजनों एवं साक्षियों के कथन लिये गये। जांच पर पाया गया कि खुशबु मंसूरी ने वर्ष 2015 में मुईन उर्फ मुईनुददीन मंसूरी के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के तीन साल तक पति ने अच्छे से रखा।



उसके बाद पति समय पर घर नहीं आता था। बीच बीच मेंं घर से बाहर रहता था। मुइ्र्रन के रानू खान नाम की लड़की से प्रेम संबंध हो गये थे, जिसका विरोध करने पर पति द्वारा खुशबु के साथ मारपीट की जाती थी । रानू खान खुशबु से बोलती थी कि मैं मुईन के साथ रहूंगी, तू घर छोड़कर चली जा, बच्चे भी मुझे दे दे। फरवरी 2022 में नर्मदा जैक्शन होटल में तथा घटना के एक दिन पूर्व 5 जून को को शीशा होटल जबलपुर मे खुशबु के साथ पति मुईन तथा रानू खान नाम की लड़की ने मारपीट की थी। जांच पर दोनों की प्रताडऩा से परेशान होकर खुशबू मंसूरी द्वारा ससुराल मे फंासी लगाकर आत्महत्या कर लेना पाये जाने पर आरोपी मुईनद्दीन मंसूरी एवं रानू खान के मामला दर्ज कर कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share:

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

Tue Jun 21 , 2022
100 पाव देशी शराब एवं मोटर सायकिल जप्त जबलपुर। चरगवां पुलिस ने कार्यवाही कर अवैध शराब की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चरगवां से मेहगवा की ओर एक मोटर सायकल में 2 लड़के शराब लेकर जा रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved