भोपाल। छोला मंदिर थाना इलाके में रहने वाले एक प्रापर्टी ब्रोकर और इलेक्ट्रीशियन ने दबंगो की प्रताडऩा से तंग आकर खुदकुशी कर ली। उसने दीपावली की रात को घर में रखा चूहा मार पाउडर खा लिया था। शुक्रवार यानी अगले दिन की सुबह उसने अपने दोस्त को कॉल कर बताया कि तबीयत खराब है, जा रहा हूं मैं हमेशा के लिए। आवाज को लडख़ड़ाता देख दोस्त ने बेटे को उसे चेक करने के लिए भेजा। मौके पर पहुंचते ही युवक ने देखा की पिता के दोस्त उल्टियां कर रहे हैं और मुह से फेन आ रहा है। तब उसने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान कल शाम को उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मृतक के कमरे को सील कर दिया गया है, आज कमरे की तलाशी ली जाए
प्रापर्टी विवाद में धमकाते थे लोग
मृतक के खास दोस्त कैलाश चंद शर्मा नारीयलखेड़ा में रहते हैं। उनके बेटे कुल्दीप शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मेवा अंकल ने पिता को कॉल किया था। उन्होंने बताया कि तबीयत ज्यादा खराब है, हमेशा के लिए जा रहा हूं, उनकी आवाज लडख़ड़ा रही थी। तब पिता ने उन्हें दोस्त को देखने के लिए भेजा था। उनके घर जाते ही देखा कि अंकल जमीन पर लेटे थे, उल्टिंया कर रहे थे, उनके मुह से फैन निकल रहा था। तत्काल उन्हें अस्पताल के लिए लेकर निकले। तभी अंकल ने घर में एक जगाह इशारा करते हुए बताया कि वहां सुसाइड नोट लिखा रखा है। रास्ते में उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में उन्होंने कुछ लोगों के नाम लिख रखे हैं। सभी उन्हें एक प्रापर्टी को लेकर धमकाते थे।
जमीन का सौदा कराने के बाद से चल रहा था विवाद
कुल्दीप ने बताया कि मेवालाल अंकल ने गुनगा की एक जमीन का सौदा कराया था। किसान ने इस जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा दी थी। बाद में किसान किसी अन्य केस में जेल चला गया। अब पार्टी सौदे का पैसा लौटाने का दबाव अंकल पर बनाती थी। लगातार उनको जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। जबकि अंकल ने जमीन का सौदा महज कमीशन पर कराया था। कुल्दीप ने बताया कि अंकल ने रास्ते में उन्हें बताया कि धमकाने वालों की प्रताडऩा से तंग आकर वह जान दे रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved