• img-fluid

    चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद क्षतिग्रस्त पाया गया ओमान एयरवेज की फ्लाइट का टायर

  • October 06, 2024

    चेन्नई। चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chennai International Airport) पर ओमान एयरवेज की एक फ्लाइट (Oman Airways flight) का टायर क्षतिग्रस्त (Tire Damaged) पाया गया. मेंटेनेंस क्रू ने शनिवार को फ्लाइट के उतरने के बाद इस बात की जानकारी दी. घटना के वक्त फ्लाइट में 146 लोग सवार थे. अनुमान लगाया गया कि फ्लाइट के टायर को लैंडिंग के वक्त नुकसान पहुंचा होगा. यह फ्लाइट से शाम 05:30 बजे मस्कट से रवाना हुई थी।


    पायलट द्वारा फ्लाइट को पार्क करने के बाद, नियमित रखरखाव के दौरान चालक दल ने पाया कि पीछे बाईं ओर का एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि, टायर फटने की कोई घटना नहीं हुई थी।

    शुरुआती जांच से पता चला कि हवाई जहाज के टायर की बाहरी परत जिसे ‘ट्रेड’ कहा जाता है, क्षतिग्रस्त हो गई थी, जो लैंडिंग के दौरान हो सकती है. हवाई जहाज के टायर, कार के टायर से अलग होते हैं क्योंकि उनमें मजबूत ट्रेड होता है, जो लैंडिंग और टेक-ऑफ के दौरान गीले रनवे पर पकड़ बनाने, गर्मी को दूर करने और पर्याप्त स्टेबिलिटी प्रदान करने में मदद करता है.

    फ्लाइट में अन्य रखरखाव जांच की गई और सूत्रों के मुताबिक, उसे एक नए टायर का इंतजार है. फ्लाइट के टायर को मुंबई, दिल्ली या फिर मस्कट से मंगाया जाना है. फ्लाइट की वापसी यात्रा रद्द कर दी गई है और सभी यात्रियों को शहर भर के होटलों में ठहराया गया है.

    Share:

    हरियाणा में BJP की लहर, सारे एक्जिट पोल्स होंगे फेल: अनिल विज

    Sun Oct 6 , 2024
    चडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) को लेकर आए सारे एग्जिट पोल्स (Exit polls) में कांग्रेस (Congress) की सरकार बनने का अनुमान जाहिर किया गया है। इन पोल्स में भाजपा को अधिकतम 20 से 25 सीटें ही मिलने की बात कही गई है, लेकिन पार्टी के सीनियर नेता अनिल विज (Senior leader Anil Vij) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved