img-fluid

टायर फटा, गाड़ी पलटी, 6 कर्मचारी घायल, एक की हालत चिंताजनक

May 02, 2024

इंदौर। रेडियो पुलिस झोन के 6 कर्मचारी कल रात एक सडक़ हादसे में घायल हो गए, जिनमें एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कल रात 9 बजे के करीब सरकारी कंडम जीप में 760 वायरलेस सेट और एसेसरीज आदि लेकर इंदौर रेडियो पुलिस के 6 जवान जबलपुर से रवाना हुए थे। जब जीप नरसिंहपुर के अंतर्गत सोयतकलां के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक धमाके के साथ गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इससे जीप में सवार आरक्षक केवलराम निंगवाल, आरक्षक दिनेश कनेल, प्रधान आरक्षक अरविंद चावरे, एएसआई अमित कलश, एएसआई विनोद यादव और जीप का चालक राजेश मिश्रा घायल हो गए। सभी को मेट्रो अस्पताल डबल 4 में भर्ती कराया गया है।


आरक्षक केवल की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर राजेश मिश्रा ने बताया कि जब मैं गाड़ी लेकर रवाना हो रहा था, तब एसपी रेडियो इंदौर सुनील राजौरा को अवगत कराया था कि जीप कंडम है और इतना लोड नहीं उठा पाएगी, मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया और कहा कि लेकर आ जाओ। आश्चर्य तो इस बात का है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद एसपी ने आज सुबह तक इन पुलिसकर्मियों की सुध तक नहीं ली। गौरतलब है कि जिस जीप को सामग्री लेने के लिए भेजा गया था वो खराब स्थिति में है और उसको लेकर पहले भी कई बार एसपी को चेता चुके थे।

Share:

रेफिल टॉवर के शोरूम में लगी आग

Thu May 2 , 2024
पीपल्याहाना क्षेत्र में बांस के पेड़ों और खंडवा रोड पर जंगल में लगी आग इंदौर। ओल्ड पलासिया क्षेत्र स्थित रेफिल टॉवर में आज सुबह एक कपड़े के शोरूम में लगी आग के कारण लाखों का नुकसान हुआ। वहीं पीपल्याहाना क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में फैले बांस के पेड़ों में आग लगी। उधर, भेरूघाट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved