img-fluid

टीना की सलाह, सुंदरता के लिए ‘लड़कियों को वजन कंट्रोल में रखना चाहिए

December 28, 2024

मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता गोविंदा की बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने पिता गोविंदा (Govinda) के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थीं तब गोविंदा अपने काम में इतना बिजी रहते थे कि उन्हें टाइम नहीं दे पाते थे। इतना ही नहीं, टीना ने ये भी बताया कि गोविंदा उनके फिगर और वजन का बहुत ख्याल रखते थे।



क्या बोलीं टीना?
टीना ने हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब मैं छोटी थी तब मेरे पापा मेरे फिगर और वजन पर बहुत ध्यान देते थे। वह मुझसे कहते रहते थे, ‘अपना वजन कम करो, तुम्हारा पेट बढ़ते जा रहा है।’ मुझे याद है, एक बार मैं उनके साथ एक शूट पर गई थी। स्विट्जरलैंड में था शूट। मुझे वहां का दूध इतना पसंद आया था कि मैं सारे दिन दूध और हॉट चॉकलेट पीती रहती थी। उस दूध की वजह से मेरा वजन इतना बढ़ गया कि जब हम स्विट्जरलैंड से लंदन गए तब मेरी पैंट्स मुझे फिट नहीं हो रही थीं। पापा मुझसे कहते थे कि लड़कियों को सुंदर दिखना चाहिए और अपना वजन कंट्रोल में रखना चाहिए।”

इस फिल्म से टीना ने किया था डेब्यू
टीना ने साल 2015 में आई फिल्म ‘सेकंड हैंड हसबैंड’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ गिप्पी ग्रेवाल और धर्मेंद्र थे। हालांकि, ये फिल्म चल नहीं पाई। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद टीना ने एक्टिंग छोड़ दी और फिर किसी फिल्म में नजर नहीं आईं।

Share:

हरियाणा में EVM से ही होंगे शहरी निकाय चुनाव, कांग्रेस की बैलेट पेपर की मांग खारिज

Sat Dec 28 , 2024
नई दिल्‍ली । हरियाणा (Haryana) के राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह (State Election Commissioner Dhanpat Singh) ने स्पष्ट कर दिया है कि निकाय चुनाव (Municipal elections) ई.वी.एम. (EVM) से ही होंगे। हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान (Haryana Congress State President Udaybhan) ने कुछ दिन पहले कहा था कि पार्टी को ई.वी.एम. पर कोई भरोसा नहीं है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved