img-fluid

भोपाल एयरपोर्ट पर 3 फ्लाइटों के समय में हुआ बदलाव, वाहनों की एंट्री भी प्रतिबंधित

September 27, 2023

भोपाल: हवाई यात्रियों (air passengers) के लिए जरूरी खबर है. 1 अक्टूबर तक भोपाल (Bhopal) के राजाभोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) से टेक-ऑफ करने वाली और यहां लैंड करने वाली तीन फ्लाइटों के समय में बदलाव किया गया है. यह बदलाव राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को हो रहे वायुसेना (IAF) के एयर-शो (Air Show) के कारण किया गया है. इन फ्लाइटों में मुंबई, उदयपुर, गोवा की फ्लाइट शामिल हैं.

राजाभोज एयरपोर्ट प्रबंधन ने अस्थायी शेड्यूल के तहत इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-6549/5166 (मुंबई-भोपाल-मुंबई) के आगमन का समय बदलकर सुबह 8.45 बजे और प्रस्थान का समय 9.15 बजे कर दिया है. इसी तरह उदयपुर से भोपाल आने वाली फ्लाइट संख्या 6ई-7774/7973 के आगमन का समय बदलकर सुबह 8.55 और प्रस्थान का समय 9.20 बजे कर दिया है. वहीं, गोवा से भोपाल आने वाली फ्लाइट संख्या 6ई-6971/6972 के आगमन का समय अब दोपहर 12.40 बजे रहेगा और प्रस्थान का समय दोपहर 1.10 बजे कर दिया गया है. यह समय परिवर्तन आगामी 1 अक्टूबर तक रहेगा.


बता दें वायुसेना का एयर-शो राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को आयोजित होगा. भोपाल के बड़े तालाब में वायु-वीर हैरतअंगेज करतब दिखाते नजर आएंगे. फिलहाल भोपाल में वायुसेना का तीन दिवसीय रिहर्सल जारी है. यह रिर्हसल 28 सितंबर तक चलेगी. वायुसेना की रिहर्सल में जांबाज पायलट आकाश की ऊंचाइयों पर शानदार करतब दिखा रहे हैं. इस रिर्हसल में वायुसेना के लड़ाकू विमानों से लेकर ट्रांसपोर्ट विमान और लड़ाकू हेलिकॉप्टर शामिल हैं. वायुसेना के रिर्हसल को देखते हुए 28 से 30 सितंबर तक बोट क्लब पर वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी, जबकि 30 सितंबर को वीआईपी रोड पर आम ट्रैफिक बंद रहेगा. 30 सितंबर को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम आम लोग वीआईपी रोड से देख सकेंगे.

एयर शो में चिनूक, एलसीए, जगुआर, ऑक और सूर्य किरण समेत सभी तरह के लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर शामिल रहेंगे. एयर शो के दौरान 9 पायलट एक साथ उड़ान भरेंगे. सूर्य किरण वायुसेना की 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा है. लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलटों को ही सूर्य किरण विमान उड़ाने के लिए चुना जाता है.

Share:

एक वेडिंग हॉल में भीषण आग लगने से 114 लोगों की मौत हो गई इराक में

Wed Sep 27 , 2023
बगदाद । इराक के निनेवे प्रांत में (In Nineveh Province of Iraq) एक वेडिंग हॉल में (In A Wedding Hall) भीषण आग लगने से (In A Massive Fire) 114 लोगों की मौत हो गई (114 People Died) और 200 से ज्यादा घायल हो गए (More than 200 were Injured) । एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved