• img-fluid

    मुमकिन है टाइम ट्रैवल! वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला दावा, पर लगा दी एक बड़ी शर्त

  • November 04, 2023

    डेस्क: टाइम ट्रैवल यानी समय यात्रा एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसको लेकर सालों से चर्चा हो रही है. कई सालों पहले इसके ऊपर फिल्में भी बन चुकी हैं. हॉलीवुड फिल्म बैक टू द फ्यूचर कौन भूल सकता है जो भारत में भी लोगों को बहुत पसंद आई थी. भारत में भी टाइम ट्रैवल से जुड़ी कई फिल्में बन चुकी हैं. तो क्या टाइम ट्रैवल (Is time travel possible) वाकई मुमकिन है? क्या सच में इंसान समय में आगे-पीछे जा सकता है और किसी भी चीज को अपने अनुसार बदल सकता है? अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आपको कुछ वैज्ञानिकों की बातों को समझ लेना चाहिए, जिन्होंने समय यात्रा को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है.

    डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार समय यात्रा (time travel reality) फिलहाल तो मुमकिन नहीं है, लेकिन अगर वो कहीं से भी मुमकिन हो जाती है, तो उसके पीछे एक बड़ी शर्त होगी. वो ये कि टाइम ट्रैवल सिर्फ एक ही दिशा में हो सकेगा, यानी भविष्य में. अतीत में जाना मुमकिन नहीं हो सकता क्योंकि समय का समय का ताना-बाना इस तरह से नहीं रचा गया है.


    आगे की ओर ही मुमकिन हो सकती है समय यात्रा
    एक नई स्टडी से ये दावा किया गया है कि समय में पीछे जाना मुमकिन नहीं हो सकता, इसके लिए लाइट और चीजों के साथ उसका संबंध जिम्मेदार है. यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्टर्न फिनलैंड के असिस्टेंट प्रोफेसर माटियास कोईवुरोवा ने हाल ही में अपने शोध को पब्लिश करवाया है जिसमें उन्होंने लाइट से जुड़ी अहम बातें बताई हैं. उन्होंने बताया कि लाइट वेव की स्पीड हमेशा एक समान यानी कॉन्स्टेंट होती है, पर तब क्या होगा जब वो कॉन्स्टेंट ना हो.

    शोध से क्या पता चला?
    इस शोध को अंजाम देने वाली वैज्ञानिकों की टीम के हेड प्रोफेसर ऑर्निगॉटिस का कहना है कि फिजिक्स में एक बेहद प्रसिद्ध विवाद है, Abraham-Minkowski विवाद. इस विवाद के तहत माना जाता है कि जब लाइट किसी मीडियम में प्रवेश करती है, तो उसके मोमेंटम को क्या होता है? मिनकोवस्की का कहना है कि मोमेंटम बढ़ता है वहीं अब्राहम का कहना है कि मोमेंटम घटता है. शोध में कहा गया- “हमने पाया कि हम तरंग को ‘उचित समय’ बता सकते हैं, जो सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत में उचित समय के अनुरूप है.” इस शोध से ये समझ आता है कि यूनिवर्स सिर्फ एक ही दिशा में आगे जा सकता है जो आगे की दिशा में है. ऑप्टिका नाम के जर्नल में ये शोध पब्लिश हुआ था.

    Share:

    सभी सफाई कामगार अब फिर नजर आएंगे निगम की निर्धारित वर्दी में, जारी हुए आदेश

    Sat Nov 4 , 2023
    शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को दिए कई निर्देश इंदौर। अब वार्डों में सफाई कार्यों में जुटे महिला, पुरुष सफाई कामगारों को निगम की निर्धारित ड्रेस में कार्य करना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने अफसरों को कल बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved