बड़ी खबर

फार्मा बाजार में ‘वॉल्यूम’ से ‘वैल्यू’ लीडरशिप की ओर बढ़ने का समय : मनसुख मांडविया


नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने शनिवार को कहा कि वैश्विक दवा बाजार (Global Pharma Market) पर कब्जा करने के लिए (To Capture) हम ‘वॉल्यूम’ से ‘वैल्यू’ नेतृत्व की ओर बढ़ें (To Move from Volume to Value Leadership) । उन्होंने फार्मा उद्योग के नेताओं से कहा कि यह अनुसंधान, विनिर्माण और नवाचार में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं से ज्ञान अर्जित करने और वैश्विक स्तर पर उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ घरेलू मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन में तेजी लाने पर केंद्रित अपने मॉडल विकसित करने का समय है।


मांडविया इंडियन फार्मास्युटिकल एलायंस के साथ भारत के फार्मा विजन 2047 और भारतीय फार्मास्युटिकल क्षेत्र के लिए रोडमैप पर चर्चा कर रहे थे। सत्र में भारत में फार्मा उद्योग की वर्तमान स्थिति, पिछले कुछ वर्षों में सरकार द्वारा की गई प्रमुख पहलों और सहयोगी कदमों पर चर्चा हुई जो भारत को इस दृष्टिकोण को साकार करने में मदद करेंगे। मांडविया ने कहा, हमारे पास पहले से ही आवश्यक जनशक्ति और ब्रांड शक्ति है और भारतीय कंपनियां आज शीर्ष वैश्विक पदों पर कब्जा करने के लिए एक मोड़ पर हैं।

उन्होंने कहा कि भारत को जेनेरिक दवाओं के उत्पादन और मात्रा के आधार पर दुनिया की फार्मेसी के रूप में स्वीकार किया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह आगे बढ़ने और मूल्य के आधार पर शीर्ष वैश्विक पदों पर कब्जा करने का समय है। इस बात पर जोर देते हुए कि सरकार उद्योग के अनुकूल नीतियों और पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने वाले निवेशक के साथ फार्मा कंपनियों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share:

Next Post

मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रहा Nokia का ये शानदार टैबलेट, मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

Sun Jul 3 , 2022
नई दिल्‍ली। दुनिया के सबसे पुराने स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक, नोकिया (Nokia) आने वाले समय में एक नया टैबलेट, Nokia T10 Tablet लॉन्च कर सकता है. इस टैबलेट के बारे में आधिकारिक तौर पर तो जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसके फीचर्स आदि के बारे में लीक्स के जरिए पता चला है. आइए […]