भोपाल। लोक शिक्षण संचालक (director of public instruction) ने 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा (9th and 11th annual exam) का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। ये परीक्षाएं 3 से 22 फरवरी तक होगी। लोक शिक्षक संचालनालय मध्य प्रदेश (DPI) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को वार्षिक परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। अब सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का कोर्स पूरा करना एक बड़ी चुनौती बन गया है। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस वर्ष अतिथि शिक्षकों की भर्ती लेट हुई है इस वजह से कोर्स पिछड़ा हुआ है। अब देखना होगा कि वार्षिक परीक्षा तक कोर्स कितना पूरा हो पाएगा।
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लगातार परीक्षाओं से गुजरना पड़ रहा है। जहां पहले तिमाही परीक्षाएं हुई, वहीं अब दिसंबर में अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित होगी और फरवरी में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट को फाइनल एग्जाम की तैयारी के लिए सिर्फ 1 महीने का ही समय मिलने वाला है। दरअसल एमपी के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं के हॉफ ईयरी एग्जाम 9 से 19 दिसंबर तक आयोजित होंगे। जिसका रिजल्ट 30 दिसंबर को आएगा।
ऐसे में फाइनल एग्जाम की तैयारी के लिए सिर्फ जनवरी का ही महीना रहेगा। हालांकि एमपी बोर्ड से संबंधित प्राइवेट स्कूलों में ये स्थिति नहीं है। परीक्षा के पेपर राज्य मुक्त शिक्षासुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक परिषद भोपाल द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। निर्धारित समयावधि में ये पेपर जिला शिक्षा अधिकारियों को भिजवा दिए जाएंगे। इसके बाद प्राचार्य इन पेपरों को जिला शिक्षा अधिकारियों के पास से कलेक्ट कर सकेंगे। कक्षा 9वीं के पेपर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और 11वीं के पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved